मनोरंजन
सदी के महानायक बच्चन ने... चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक सफलता पर... लिखी कविता, किया वाचन, सुनिए
2023-08-24 01:35 PM
766
अमिताभ बच्चन अपनी कविता में कहते हैं,
ये सजता, संवरता निखरता ये देश,
जैसे कोई दुल्हन बदलती हो भेष,
ये वादे इरादे ये कसम ये नईं,
ये मेहनत, मशक्कत ये खुद पे यकीन,
यही है यही है सुनहरा सा भारत,
हवा में हुनर है, फिजा में महारत,
जमीन को फलक को हुआ तब गुमान,
लिखा चांद पर हमने जय हिंदुस्तान,
लहर है सहर है ये बदलाव की,
वतन के जतन से सजे ख्वाब की,
जता दो बता दो कि तुम कम नहीं,
विजय का लहराना है परचम यही,
जहां तुम खड़े हो वहीं हो शुरू,
बना दो तुम भारत को सब का गुरू,
अमर वो, अटल वो अमिट दास्तान,
जिसके पन्नों पर लिखा हो जय हिंदुस्तान।
जय हिंद।
थियेटर्स में गदर 2 का चला हथौड़ा... ओएमजी 2 की पूरी नहीं हुई ओपनिंग की उम्मीद
2023-08-12 12:17 PM
405
डॉन 3 में नजर नहीं आएंगे शाहरूख... तो कौन बनेगा अब डॉन... देखिए टीजर
2023-08-09 06:07 PM
412
वीडियो की शुरुआत में रणवीर सिंह कहते हैं-'शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं। और फिर सामने जल्द आने को। क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी, फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है। तुम तो हो जानते जो मेरा बाप है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर पकड़ पाया है कौन। मैं हूं डॉन।' इसके बाद लास्ट में रणवीर का चेहरा दिखाया जाता है।
टीजर में आखिरी में रणवीर सिंह का चेहरा दिखाया गया है। लास्ट तक लोग उम्मीद तो कर रहे थे कि शाहरुख खान नजर आएंगे। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा-मैं उम्मीद कर रहा था कि एसआरके आखिरी में आएंगे। वहीं दूसरे ने लिखा- कॉमेडी डॉन।
फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर सिंह जाने माने फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के साथ काम करते नजर आएंगे, जो इस फ्रेंचाइजी के साथ एक बार फिर निर्देशक की कमान संभालेंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है।