छत्तीसगढ़

केदारनाथ यात्रा में भूस्खलन का कहर, छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्री समेत 2 की मौत, 4 घायल

Raipur News: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों के साथ शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर काकरागढ़ के पास, जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर, पहाड़ी से अचानक गिरे विशाल बोल्डर ने तीर्थयात्रियों के मैक्स वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में वाहन चालक और एक यात्री की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।j

बता दें कि हादसे के समय वाहन में छह लोग सवार थे, जो सभी केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। बोल्डर की चपेट में आने से वाहन पलट गया, जिससे चालक राजेश रावत (38 वर्ष), निवासी नाग पनियाला, लंबगांव, नई टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शैलेश कुमार यादव (24 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में लक्ष्मण सिंह (24 वर्ष), ओमकार सिंह (24 वर्ष), विपेश यादव (19 वर्ष) और चित्रांश साहू, सभी दुर्ग निवासी, शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।