संत ज्ञानेश्वर स्कूल में निशुल्क समर कैंप 24 से, योगा, डांस के साथ बहुत कुछ
2023-04-21 01:09 PM
404
रायपुर। चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचलित प्रियदर्शिनी नगर स्थित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में 24 अप्रैल से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप में बच्चों के लिए स्पोकन, संस्कार, योगा, मेडिटेशन, पेंटिंग, ड्राइंग के साथ बहुत कुछ सिखाया जाएगा। समर कैंप का आयोजन प्रतिदिन सुबह 8.30 से 11 बजे तक होगा।
स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों के लिए समर कैंप का आय़ोजन किया जा रहा है। 24 अप्रैल से शुरू होने वाले इस समर कैंप में इस बार बच्चों को स्पोकन, योगा, ध्यान, पेंटिंग, ड्राइंग, डांस, आर्ट एवं क्राप्ट, सिंगिंग के साथ किक बाक्सिंग सिखाया जाएगा। इसके साथ बच्चों के लिए संस्कार क्लासेस भी रखी गई है। हमारा उद्देश्य है कि बच्चे अपने संस्कारों से हमेशा जुड़े रहे।
प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि कैंप सुबह 8.30 से 11 बजे तक चलेगा। समर कैंप बिल्कुल निःशुल्क है। स्कूल के बच्चे कैंप के लिए अपना पंजीयन करा रहे है। स्कूल के बाहर के बच्चे भी समर कैंप के लिए अपनी पंजीयन करा सकते है।