छत्तीसगढ़
स्कूलों में माह के दूसरे और चौथे शनिवार को ‘बैगलेस-डे’ ... इस जिले में नियम लागू
आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं.... युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
पानी की जांचकर खोली आंखे, पीने के पानी की गुणवत्ता पर सजग हुए ग्रामीण
PM Kisan Yojana: खाते में आई 2000 की रकम
साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
सीएम साय ने मोदी को दिया अटल रजत जयंती महोत्सव का न्योता.. मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली प्रवास से रायपुर लौट आए हैं। राजधानी लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य में आयोजित होने वाले अटल रजत जयंती महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही चर्चाओं पर सीएम साय ने कहा कि इंतजार कीजिए, जल्द विस्तार होगा।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस दौरान उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात हुई। इन बैठकों में प्रदेश के विकास, आगामी योजनाएं और लंबित परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।सीएम साय ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
बतादें कि साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान राज्य सरकार की भावी योजनाओं, विकास की प्राथमिकताओं और जनकल्याण से जुड़े प्रमुख विषयों की जानकारी भी दी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, माओवादी चुनौती से निपटने की रणनीति सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से राज्य की महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं, विशेषकर बस्तर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित बोधघाट बहुद्देशीय परियोजना पर विस्तार से चर्चा की।
अभिनेत्री व केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन सड़क दुर्घटना में घायल, कार और बाइक में जोरदार टक्कर
मोना सेन पूर्व सासंद दिनेश कश्यप के पुत्र शोक में शामिल होने फरसागुडा जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हुआ है। हादसे में घायल मोना सेन समेत तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इस दौरान उनसे मुलाकात करने धरसींवा के पूर्व विधायक और पूर्व कवर्धा विधायक अस्पताल पहुंचे हुए हैं। आपको बता दें कि मोना सेन को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है।
शाह से मिले मुख्यमंत्री साय... नक्सल उन्मूलन अभियानों दी जानकारी
मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल से की मुलाकात, बोधघाट परियोजना पर चर्चा
‘‘हर घर तिरंगा‘‘... हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘‘ थीम पर तीन चरणों में आयोजन
145 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त,आबकारी विभाग की सतर्क कार्रवाई
रायपुर। बलौदाबाजार जिले में शराब के अवैध कारोबार पर कड़ाई से रोक लगाने एवं कोचियों पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा जांच पड़ताल का औचक लगातार संचालित किया जा रहा है। आबकारी की टीम ने जांच पड़ताल के दौरान 145 लीटर महुआ शराब जब्त की है। इस दौरान जब्त 690 किलो महुआ लाहन को भी नष्ट किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय... छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ्तार
इस महीने कम आएगा बिजली बिल ईंधन अधिभार में राहत
पहले जहां अधिभार 12% तक भी पहुंच जाता था, अब उसमें गिरावट आने से आम जनता को वित्तीय बोझ से थोड़ी राहत मिली है।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की यह पहल न सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी है, बल्कि यह बेहतर ऊर्जा प्रबंधन की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण संकेत है।
घायल पशुओं को उपचार के लिए भेजा गया, यातायात व्यवस्था
वहीं मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर उन्हें सरगांव के समीप निर्धारित स्थल पर दफनाया गया। प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त प्रयास से दुर्घटनास्थल पर सड़क को शीघ्र साफ किया गया और यातायात व्यवस्था पुनः सामान्य कर दी गई। जिला प्रशासन द्वारा घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है तथा आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टरएवं पुलिस अधीक्षक ने इस संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सभी संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
दफ्तरी प्रक्रिया में लंबित न रहें नागरिकों की समस्याएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नागरिकों की ऐसी समस्याएं जो बहुत समय से किसी प्रशासनिक प्रकिया के कारण लंबित हैं और उससे हितग्राही अपने अधिकार को प्राप्त करने से वंचित हो रहा है तो प्रशासन से जुड़े प्रत्येक अधिकारी का यह दायित्व है कि उस लंबित कार्य का बिना देर किए समाधान निकालें। सीएम हेल्पलाइन लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संचालित व्यवस्था है। इस हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन जैसे कार्यक्रमों तक प्रकरण आने की जरूरत ही नहीं होना चाहिए।
जिस स्तर पर समाधान संभव है उस समस्या को उसी स्तर पर हल करने पर पूरा प्रयास किया जाए। यह अधिकारियों का दायित्व भी है और जिम्मेदार प्रशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में समाधान ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न जिलों के नागरिकों की लंबित समस्याओं का समाधान कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन में आए विभिन्न प्रकरणों में लापरवाही के दोषी एक प्रभारी प्राचार्य के निलंबन, 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने और बीमा कम्पनी पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिये।
दुग्ध विक्रय पर प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिवनी जिले के पशुपालक श्री कुंदन गिरी गोस्वामी को दुग्ध विक्रय पर प्राप्त होने वाली राशि का भुगतान न होने के प्रकरण में समाधान ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करवाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से प्रदेश में दुग्ध विक्रेताओं को लाभान्वित करने के बारे में जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। जबलपुर दुग्ध संघ को 6 करोड़ रुपए की राशि और ग्वालियर दुग्ध संघ को 2 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है।
प्रदेश में दुग्ध के विक्रय पर 2 से लेकर 6 रुपए तक बोनस देने और नई सहकारी समितियों के गठन की पहल हुई है। दुग्ध संकलन में वृद्धि हुई है। प्रदेश में जहां 934 नई दुग्ध संग्रहण समितियां बनी हैं, वहां लगभग 25 हजार दुधारू पशु भी बढ़े हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर्स को जिलों में शिविर लगाकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, गौवंश के संरक्षण और सांची ब्रांड को अधिक लोकप्रिय बनाने के प्रयास करने को कहा।
स्वरोजगार योजना की सब्सिडी मिली: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन के उद्यमी श्री पीयुष काबरा को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्राप्त ऋण की सब्सिडी प्राप्त न होने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दोषी कर्मचारी को दंडित करने के निर्देश दिए। इस प्रकरण में आवेदक श्री काबरा को राशि प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वरोजगार योजना और अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को समय-सीमा में लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर निवासी डॉ. शरद कुमार शर्मा के मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर से डिग्री प्राप्त न होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समस्त विश्वविद्यालयों द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को समय पर उपाधि प्राप्त हो जाए इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग और चिकित्सा शिक्षा अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर जिले के श्री प्रेमसिंह जादौन को बीमा राशि का भुगतान करवाया। इस प्रकरण में बीमा कम्पनी ने फसल बीमा दावे के भुगतान में विलंब किया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संबंधित बीमा कम्पनी पर अर्थदण्ड रोपित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नरसिंहपुर जिले के दाल मिल संचालक श्री नीलेश साहू को नियमानुसार मिलने वाली मण्डी शुल्क से छूट प्राप्त न होने के प्रकरण में समाधान करवाया। साथ ही इस तरह के लंबित मामलों में मण्डी फीस की प्रतिपूर्ति करवाने के निर्देश दिए।
बुझ गया घर का इकलौता चिराग : अवैध खुदाई से बने खाई में डूबने से मासूम की मौत...
सचिन घर का इकलौता चिराग था| शादी के 9 साल बाद भारी मन्नतों के बाद भगवान ने खुशी तो दिया था पर परिवार को पता नहीं था कि यह खुशी 3 साल में सिमट जाएगी| घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मामले की सूचना देवभोग पुलिस को मिलते ही बीती शाम से मौके पर पहुंच गई है घटना स्थल का मुआयना कर पंचनामा भी बनाया गया| आज शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा गया.. थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि मामले की सूचना के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है|
तीन वर्षों से आवेदन के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस जर्जर भवन की मरम्मत कराई जाए या नया भवन उपलब्ध कराया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।