रायपुर
राजधानी में पत्रकारिता संकल्प के लिए महासम्मेलन 2 अक्टूबर को... तैयारियां जोरों पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रदेश के 30 से अधिक पत्रकार, मीडिया कर्मियों के संगठन एक मंच पर आएंगे और पत्रकारों के हित में एकजुटता का परिचय देंगे। यह ऐतिहासिक पत्रकार महासभा 2 अक्टूबर 2024 को रायपुर के गॉस मेमोरियल ग्राउंड, आकाशवाणी चौक में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों पत्रकारों अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। पत्रकारों की एकजुटता तथा देश में निर्भीक पत्रकारिता के लिए वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में पहली बार लगभग सभी पत्रकार संगठन पत्रकार हितों के लिए एक मंच पर आ कर संकल्प लेंगे। यह आयोजन पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम मील का पत्थर साबित होगा ।
महासभा में पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर चर्चा होगी और उनके समाधान के लिए समूह तथा रणनीतियां बनाई जाएंगी। जिसके अंतर्गत भविष्य में सामूहिक प्रयासों से स्वास्थ्य बीमा, पीड़ित पत्रकारों को कानूनी, आर्थिक मदद तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने की योजनाएं बनाई जाएंगी । सुदूर सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों के साथ साथ दूरस्थ दक्षिणी जिले सुकमा बीजापुर तक के पत्रकार राजधानी रायपुर में पत्रकारिता संकल्प के लिए 2 अक्टूबर 2024 को एकत्र हो रहे हैं। प्रदेश के कोने कोने में ब्लॉक, तहसील , जिला मुख्यालयों के पत्रकारों में इस आयोजन को ले कर व्यापक चेतना तथा उत्साह का वातावरण बना हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली तथा अन्य राज्यों के वरिष्ठ पत्रकारों में भी इस आयोजन की चर्चा है , जिसमें विभिन्न पत्रकार संगठनों के सामूहिक मंच ” संयुक्त पत्रकार महासभा” की पहल पर होने वाले”पत्रकारिता संकल्प” की व्यापक प्रतिक्रिया है।
देश में पहली बार किसी राज्य में ऐसा आयोजन हो रहा है जिसमें अलग अलग पहचान रखने वाले विभिन्न पत्रकार संगठन पत्रकारों के व्यापक हितों को प्राथमिकता देते हुए एक मंच पर एकत्र हो रहे हैं। इस आयोजन में छत्तीसगढ के पीड़ित प्रताड़ित ऐसे पत्रकार जिनकी खबरों के कारण उनके खिलाफ़ शासन- प्रशासन, प्रबंधन या आपराधिक माफियाओं द्वारा हमले, एफआईआर तथा द्वेषपूर्ण कानूनी कार्यवाही की गई है। वे सभी अपने अपने मामले महासम्मेलन में उपस्थित प्रदेश भर से आए पत्रकारों के समक्ष मंच में रखेंगे।
सम्मेलन के दूसरे सत्र में छत्तीसगढ में कार्यरत, कार्यक्रम में सहभागी विभिन्न पत्रकार संघ, संगठन के प्रमुख अपने अपने उद्देश्य,कार्य,अनुभव मंच से साझा करेंगे। पत्रकारों के हितों के लिए सरकार द्धारा अब तक घोषित तथा क्रियान्वित योजनाओं की इसी मंच पर सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया होगी। इस सोशल आडिट से पत्रकारों की अधिमान्यता, सम्मान निधि, आर्थिक सहायता, चिकित्सकीय सहायता, भ्रमण तथा प्रशिक्षण के मुद्दों पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए पत्रकार वास्तविक स्थितियों को मंच के समक्ष रखेंगे।
इस महासम्मेलन में भागीदारी के लिए प्रदेश के विभिन्न प्रेस क्लब तथा जिला पत्रकार संघों को भी आमंत्रित किया गया है जैसे रायपुर प्रेस क्लब, बेमेतरा प्रेस क्लब, कोंडागांव प्रेस क्लब, महासमुंद प्रेस क्लब, कुम्हारी प्रेस क्लब, दुर्ग प्रेस क्लब, बस्तर प्रेस क्लब, कांकेर जिला पत्रकार संघ तथा अन्य जिलों के प्रेस क्लब आमंत्रित हैं। आयोजन में सहभागी संगठनों में इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट्स, छत्तीसगढ श्रमजीवी पत्रकार संघ ( पंजीयन क्रमांक 617),पत्रकार कल्याण महासंघ, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ, स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, छत्तीसगढ जर्नलिस्ट यूनियन, छत्तीसगढ सक्रीय पत्रकार संघ, छत्तीसगढ प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, प्रेस क्लब ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट (PCWJ) , आदर्श पत्रकार संघ, सद्भावना पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ,
भारतीय पत्रकार संघ ,द जर्नलिस्ट एसोसिएशन, मीडिया पत्रकार मंच, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन, प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, अखिल भारतीय पत्रकार एवं संपादक एसोसिएशन,पत्रकार प्रेस महासंघ, प्रदेश पत्रकार यूनियन,छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा, पत्रकार जनकल्याण समिति, प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिशन शामिल हैं।
नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ… रायपुर की विभिन्न संस्थाएं मिलकर नशामुक्ति के लिए कर रही काम
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में शदाणी दरबार के संत डॉ. युधिष्ठिर लाल महाराज के मुख्य आतिथ्य में नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ को स्वस्थ बनाने और युवाओं को नशे से मुक्त कराने रायपुर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित भी किए गए।
प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से मुक्त कराने स्वयंसेवी संस्थाओं बढ़ते कदम, ग्रीन आर्मी, पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा और पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी, भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष लधाराम नैनवानी, बढ़ते कदम के अध्यक्ष सुनील छतवानी, ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष अमिताभ दुबे और पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के अध्यक्ष अजय जैसिंघानी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर में हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव एवं एम्स रायपुर में मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विभिन्न प्रकार के नशे के खतरों तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर इनके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री साव ने नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि नशे की लत समाज के सामने बड़ा संकट है। नशा के कारण परिवार टूट रहे हैं, संबंध खराब हो रहे हैं और बच्चों की दुर्दशा हो रही है। नशा से ही अनेक तरह की बुराईयां जन्म लेती हैं। नशे की आदत से छुटकारा दिलाने में समाज की सक्रिय भूमिका होना चाहिए। नशामुक्ति के साथ ही भावी पीढ़ी को इससे बचाना बहुत जरूरी है। बच्चों के सामने और सार्वजनिक रूप से नशापान को रोका जाना चाहिए। संत डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज ने कार्यक्रम में कहा कि नशा शरीर को घुन की तरह खाता है। स्वस्थ और सुंदर समाज के लिए इससे मुक्ति आवश्यक है। नशामुक्त भारत ही स्वर्णिम और सुखद भारत होगा। उन्होंने लोगों से नशे के समान का व्यापार न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने नशे के विरूद्ध कड़ाई बरतने सरकार से आग्रह किया।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि नशामुक्ति एक कठिन और बड़ा काम है। नशे के आदी लोगों का बहुत आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है। यह परिवार को गरीबी की ओर ढकेलता है। उन्होंने आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित नशामुक्ति पदयात्रा में लोगों से शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक अमित चिमनानी ने कहा कि नशामुक्ति अभियान बड़ी चुनौती है। नशे की आदत के कारण लोग कई गंभीर रोगों की चपेट में आ जाते हैं। यह नशामुक्ति अभियान नशे और कैंसर के खिलाफ जंग का ऐलान है। देश में कैंसर पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महंगे इलाज और समुचित जानकारी के अभाव में मरीजों व उनके परिजनों को भटकना पड़ रहा है। कैंसर से निजात पाने के लिए शुरूआती चरण में ही इसकी पहचान जरूरी है। नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ के मौके पर इसमें सहभागिता दे रहे संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा समाज सेवी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने सीएम साय... बृजमोहन अग्रवाल , विजय बघेल और केदार कश्यप सहित 9 उपाध्यक्ष
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष आमसभा की बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। इसी तरह मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल सहित कुल 10 लोग छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल को आगे ले जाने के लिए हम सभी पूरी टीम भावना के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारी सरकार राज्य में खेल को बढ़ावा देने के साथ ही अधोसंरचना विकास और खिलाड़ियों के हित में लगातार फैसले ले रही है। साय ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में खेलें और मेडल जीत कर लाएं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि संघ के सभी पदाधिकारियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी जाए और उस अंचल में जो खेल लोकप्रिय हैं, उसे बढ़ावा देने की दिशा में काम हो। साय ने आगे कहा कि नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी किसी ने किसी रूप में खेल और इसकी प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े हैं, ऐसे में आप सभी के दीर्घ अनुभव का लाभ प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा।
सांसद और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, हमें उन्हें बेहतर अधोसंरचना, सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बड़ी पहल करते हुए राजधानी रायपुर में स्काउट गाइड के राष्ट्रीय जंबूरी 2025 के आयोजन की सहमति जताई। अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ी हमारे एंबेसडर होते हैं, जो प्रदेश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ भी अपना प्रयास करें। इस अवसर पर ऑब्जर्वर दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि छतीसगढ़ ओलम्पिक संघ की विशेष आमसभा में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में उपाध्यक्ष हेतु बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, विजय बघेल, हिमांशु द्विवेदी, संजय पिल्ले, गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, रमेश कुमार श्रीवास्तव और सुनील कुमार अग्रवाल तथा महासचिव के पद पर विक्रम सिंह सिसोदिया निर्वाचित हुए। इसी तरह संयुक्त सचिव राम जाखड़, आर. राजेन्द्रन, मोहम्मद अकरम खान, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह रघुवंशी, मनोज कुमार अग्रवाल और समीर खान को निर्विरोध चुना गया। संजय मिश्रा संघ के कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य के रुप में 12 लोगों को भी र्निविरोध चुना गया।
सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित, ईएसआईसी कॉर्ड और पीपीई किट भी बांटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम देशवासियों के नवाचारी प्रयासों को जानने का महत्वपूर्ण जरिया : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों के साथ सुनी मन की बात
रायपुर | ग्रामीण अंचलों में लोग अपनी कला-संस्कृति, परम्पराओं और अमूल्य विरासत को सहेजने में अपने सामर्थ्य के अनुरूप योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से गर्व के साथ इसे देश-दुनिया के सामने रखते हैं। इससे हम देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले ऐसे सभी प्रयासों और नवाचारों के बारे में जान पाते हैं और प्रेरित होते है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने निवास कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात प्रतिक्रिया देते हुए यह बातें कही। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक गोमती साय, विधायक भैया लाल राजवाड़े, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव, पद्मश्री सुनील जोगी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में आज उन्होंने अपने अमेरिका प्रवास, एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित होकर रोज एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने वाले तेलंगाना के के एन राजशेखर, संथाली भाषा को सहेजने के लिए रामजीत टुडू के प्रयासों, औषधीय पौधों को संरक्षित करने के लिए मदुरै की रहने वाली शिक्षिका के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने आधुनिक समय में प्रतिदिन परिवर्तित हो रहे नेचर ऑफ़ जॉब का जिक्र करते हुए गेमिंग एनीमेशन, फ़िल्म मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, बैंड्स और कम्युनिटी रेडियो से जुड़े युवाओं को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पहल 'क्रिएट इन इंडिया' से जुड़ने की अपील की। इससे इन विधाओं से जुड़े लोग अपनी क्रिएटिविटी सभी के सामने ला सकेंगे। क्रिएट इन इंडिया के तहत 25 विविध चैलेन्ज इसमें शामिल किये गए हैं।
प्लास्टिक कचरे की रिसाइकिल से पर्यावरण प्रदूषण में आएगी कमी... मुख्यमंत्री ने महिला समूहों के प्रयास को सराहा
पॉवर कंपनी के अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए 16 खिलाड़ी चयनित, रजनीश और दिव्या आमदे रही विजेता
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज ने अखिल भारतीय स्तर पर टेबल टेनिस की टीम की घोषणा कर दी है, इसमें 16 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग से रजनीश ओबेराय और महिला वर्ग से दिव्या आमदे ने बाजी मारी।
पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यपालक निदेशक एमएस चौहान, जेएस नेताम एवं संदीप वर्मा ने सभी विजेता व उपविजेताओं को ट्राफी दी। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि पावर कंपनी अपने कर्मियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल व कला गतिविधियों का आयोजन करती है। इसे और बेहतर बनाने के लिए सभी खिलाड़ी नए कर्मियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करें। क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में एकल श्रेणी में दिव्या आमदे विजेता व श्रद्धा वर्मा उपविजेता रहीं। समूह स्पर्धा में यशोदा रौतिया व दिव्या आमदे की जोड़ी विजेता तथा शोभना सिंह व श्रद्धा वर्मा की जोड़ी उपविजेता रही।
इसी तरह पुरुष वर्ग में एकल श्रेणी में रजनीश ओबेराय विजेता व योगेश प्रधान उपविजेता रहे। समूह स्पर्धा में समीर तिवारी, रजनीश ओबेराय तथा अनुराग शर्मा व योगेश प्रधान की जोड़ी उपविजेता रही। टीम इवेंट में रायपुर सेंट्रल की टीम विजेता रही, इसके खिलाड़ी प्रशांत बापट, अनिल अग्रवाल, अनुराग शर्मा, खिलेंद्र व सागर पिंपलापुरे को ट्राफी दी गई। उपविजेता दुर्ग क्षेत्र की टीम रही, जिसमें तरूण कुमार ठाकुर, पीएल माहेश्वरी, महेश्वर टंडन, महेंद्र कुमार साहू व रजनीश ओबेराय को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के अंत में योगेश प्रधान को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया। इसमें अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ पावर कंपनीज की टीम की घोषणा की गई, जिसमें रजनीश ओबेराय दुर्ग, योगेश प्रधान रायपुर, समीर तिवारी बिलासपुर, टीपी सिंह कोरबा पूर्व, अनुराग शर्मा रायपुर सेंट्रल, प्रशांत बापट, सागर पिंपलापुरे रायपुर सेंट्रल, संजीव केशकर बिलासपुर, अनिल अग्रवाल रायपुर सेंट्रल व पीएल माहेश्वरी दुर्ग को शामिल किया गया है।
आल इंडिया टीम में महिला वर्ग से दिव्या आमदे रायपुर, श्रद्धा वर्मा रायपुर सेंट्रल, शिखा खांडे बिलासपुर, शोभना सिंह रायपुर सेंट्रल, यशोदा रौतिया रायपुर व निरंजना गवेल कोरबा पूर्व को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में सेंट्रल आब्जर्वर वीके तिवारी और रेफरी सुशांत बोरवंडकर एवं एसबी पेंडारकर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी गोविन्द पटेल ने एवं आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव विनय चंद्राकर ने किया।
पितृ मोक्ष अमावस्या पर 2 अक्टूबर को पुरखा उद्यान में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन
रायपुर। सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर 2 क्टूबर को सरजू बांधा श्मशान घाट विकास समिति की ओर से सभी ज्ञात अज्ञात मृतकों के आत्मा की शांति एवं सदगति के लिए सर्व पितृ मोक्ष आमावश्या के दिन सुबह 8 बजे से हवन पूजन, पिंडदान तर्पण का कार्यक्रम पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा के सानिध्य में श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर, पुरखा उद्यान सरजू बांधा तालाब किनारे टिकरापारा रायपुर में कराया जाएगा।
सरजू बांधा शमशान घाट विकास समिति टिकरापारा रायपुर के अध्यक्ष माधव लाल यादव और सचिव गोवर्धन झंवर ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्राद्ध पूजन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सरजू बांधा मुक्तिधाम में वर्षो से बने हुए मृतकों के कच्चे पक्के मठ पर तोड़फोड़ मलमूत्र का त्याग एवं उनके मठों का अपमान होता था। चूंकि समिति के अथक प्रयास से सरजू बांधा तालाब का सौंदरीयकरण एवं बाउंड्रीवॉल पूर्ण होने से पुरखों के मठों का अपमान बंद हो गया है और 24 घंटे जलाऊ लकड़ी, पीने के शुद्ध पानी एवं अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि मुक्ति धाम से लगे हुए आसपास के 6 वार्डों के लोग यहां अपने मृतक परिजन के मृत्यु संस्कार का कार्यक्रम कर रहे हैं। मृतकों के आत्मा की शांति एवं सदगति के लिए सर्व पितृ मोक्ष आमावश्या के दिन पूजन, पिंडदान तर्पण का कार्यक्रम पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा के सानिध्य में कराया जाएगा।
पुरातन संस्कृति, राउत नृत्य, दोहा और गीत गाथा को संरक्षित करने आयोग गठन की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ यादव समाज के प्रमुखों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की पुरातन संस्कृति राउत नाचा, बांस गीत गाथा के दोहा और गीत गाथा को संरक्षित करने के लिए अकादमी गठन की मांग की। इसके साथ समाजजनों ने सीएम को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिस पर सीएम साय ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राउत जैकेट, खुमरी पहनाकर, शाल, लाठी, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित रहे।
बताते चलें कि लाखों की संख्या में छत्तीसगढ़ के नगर और गावों में निवासरत यादव समाज छत्तीसगढ़ की संस्कृति तथा गौरवशाली परंपराओं के संरक्षण में महती भूमिका निभा रही है। समाज की वर्षों से कुछ बिंदु पर सरकार से मांग रही है जिस पर आज तक निराकरण नहीं हो पाया है। जैसे छत्तीसगढ़ की पुरातन संस्कृति राउत नृत्य और बांस गीत गाथा के दोहा और गीत गाथा को संरक्षित करने के लिए अकादमी का गठन। समाज के बुजुर्ग कलाकारों को कला प्रोत्साहन राशि दी जाए। उसी तरह वन क्षेत्र में निवासरत यादव परिवारों को आज भी वन विभाग द्वारा पट्टा नहीं दिया गया। वही आए दिन राजस्व, पुलिस और वन विभाग द्वारा किसी न किसी बहाने परेशान किया जाता है। समाज की यह भी मांग है कि छत्तीसगढ़ में जनसंख्या अनुपात के अनुसार यादवों को सरकार के विभिन्न निकायों में भागीदारी सुनिश्चित की जाए और आगामी दिनों में होने वाले नगर निकाय, जिला पंचायत चुनाव में भाजपा से जुड़े यादवों को महापौर, अध्यक्ष, सदस्य, पार्षद की टिकिट दी जाए या मनोनयन की जाए।
उसी प्रकार राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के केंद्रीय सूची में क्रमांक एक में यादव, राउत के बाद रावत को जोड़ने के लिए राज्य सरकार तुरंत कार्यवाही करें। केंद्रीय सूची में "रावत" नही जुड़े होने के कारण छत्तीसगढ़ यादव समाज के लाखों युवाओं को, केंद्रीय शिक्षा और रोजगार में बहुत परेशानी हो रही है।
मांग पत्र में यह भी है कि गोठानों में उसी गांव के यादव बंधुओं जो की गाय चराने का कार्य करते है को गोसेवक के रूप में नियुक्त कर हर माह मानसेवी राशि दी जाए। वहीं बेसहारा गाय, बछड़ा, बैल, भैंस की देखभाल के लिए प्रत्येक जिला में अभ्यारण्य बनाई जाए और उन्हें वहां रखा जाए उनकी चारा पानी , इलाज की सुचारू व्यवस्था की जाए। साथ ही गोपालक यादव परिवार को दुग्ध व्यवसाय के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर दस लाख तक की सहकारी बैंकों से ऋण दी जाए जिसका नियम कानून सरल हो ताकि हर यादव परिवार जो दुग्ध व्यवसाय कर रहे हो उन्हे इसका लाभ मिल सके।
छत्तीसगढ़ यादव समाज की यह भी मांग है कि डेयरी संचालित व्यवसाई अपने हिसाब से रेट निर्धारित कर यादवों से दूध खरीदते हैं और यादवों से क्रय दूध को दोगने दामों में बिक्री कर देते है, 30 रुपये में खरीद कर 60 रुपये में बेचकर बिचौलिये दोगुना मुनाफा कमा रहे है, जबकि दाना, चारा और अन्य व्यवस्था सभी महंगी हो गई है और यादवों को विशेष रूप से कुछ फायदा नहीं हो रहा है पर दूसरा धंधा नही होने और वंशानुगत कार्य होने के कारण मजबूरी में गोपालन कर रहे हैं। शासन छत्तीसगढ़ में दूध उत्पादक यादवों को दूध का प्रति लीटर 40 से 45 रुपये मिले ऐसा नियम बनाये कड़ाई से पालन कराए। इन आठ सूत्रीय मांग पत्र भारतीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के बैनर पर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर संभाग के प्रमुख पदाधिकारीगण प्रदेश अध्यक्ष डा सोमनाथ यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री माधव लाल यादव, अलखराम यादव, एसडी यादव, ,भगत यादव, राजू यादव, श्रीराम सीरिया यादव, संतोष यादव, रामशरण यादव, शिवशंकर यादव, अशोक यादव, राजेश यादव, सूरज यादव, जमुना यादव, शिवनाथ यादव, नीरज यादव, लक्ष्मी यादव, जितेंद्र यादव, दुजराम यादव, श्रवण यदु, रमाकांत यादव, हितेश यादव, प्रीतम यादव, अजय गोपाल, संजय यादव, हरीश यादव, कमलेश यादव, रामाधार यादव, दुर्गा यादव, मुकेश यादव, बंटी यादव, गोवर्धन यदु, राकेश यादव, उतरा यादव, शिव कुमार यादव, दिलीप यादव, निरंजन यादव, जीतू यादव, श्रेयश यादव, हर्ष यादव, हर्ष हिंद यादव, शेखर यादव, सतीश यादव प्रमुख थे।
आईजी अमरेश मिश्रा ने टीआई चौबे को किया बर्खास्त.... इस मामले में की कार्रवाई
रायपुर। शराब के नशे में धुत होकर गर्ल्स हॉस्टल में घुसने और महिला कर्मचारी को धमकाने वाले आरोपी टीआई राकेश चौबे को रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बर्खास्त कर दिया है। राकेश चौबे के खिलाफ अजाक थाना में अपराध क्रमांक 04/2023 के तहत आईपीसी की धारा 451, 294, 323 (दो बार), 506 बी, 354 ए और अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज था।
कोर्ट ने उसे दोषी पाते हुए सजा सुनाई, जिसे आईजी ने संज्ञान में लिया. इसके बाद गुरुवार को चौबे को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1996 और पुलिस रेगुलेशन के तहत “सेवा से पदच्युत” कर दिया गया।
बता दें कि हाल ही में पुलिस लाइन में टीआई द्वारा एक आरक्षक को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में टीआई ने डीएसपी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इस मामले में आरक्षक ने टीआई राकेश चौबे के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राज्य साइबर फॉरेंसिक लैब का किया निरीक्षण
साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाये : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर | उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस मुख्यालय में स्थित राज्य साइबर फॉरेंसिक लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लैब में उपयोग किए जा रहे विभिन्न उपकरणों और सॉफ्टवेयरों का अवलोकन किया। इसमे मोबाइल फॉरेंसिक सॉफ्टवेयर, हार्ड डिस्क फॉरेंसिक सॉफ्टवेयर, और वीडियो विश्लेषण प्रक्रिया शामिल हैं। साथ ही उन्होंने जिलों से प्राप्त रिपोर्ट्स और लैब द्वारा भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों की भी समीक्षा की।
इस दौरान साइबर अपराध शाखा द्वारा राज्य साइबर फॉरेंसिक लैब, रीजनल साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर, राज्य साइबर पुलिस थाना और 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन सेंटर द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री शर्मा ने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसमें स्कूल और कॉलेजों को शामिल करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सूचना प्रौद्योगिकी में उभरती नई तकनीकों से सुसज्जित करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता, सहायक पुलिस महानिरीक्षक कवि गुप्ता और साइबर फॉरेंसिक लैब के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिवर्ष राज्योत्सव में मिलेगा पुरस्कार
पॉवर कंपनी के टेबल टेनिस में रायपुर सेंट्रल की टीम रही विजेता... पुरस्कार वितरण आज
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की कला एवं क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रायपुर सेंट्रल और दुर्ग क्षेत्र के बीच खेला गया। इस टीम इवेंट में रायपुर सेंट्रल क्षेत्र की टीम विजेता और दुर्ग क्षेत्र की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह कल 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगा। इसमें पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशक जनरेशन एसके कटियार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
पॉवर कंपनी के डंगनिया मुख्यालय स्थित खेल परिसर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सिंगल और टीम इवेंट के मैच हुए। खिलाड़ियों ने चुस्ती-फुर्ती के साथ खेल का प्रदर्शन किया। टीम इवेंट का फाइनल मुकाबले में रायपुर सेंट्रल ने दुर्ग को 3-1 से हराया। रायपुर सेंट्रल के खिलाड़ी सर्वश्री प्रशांत बापट, अनिल अग्रवाल, अनुराग शर्मा, सागर पिपंलापुरे और खिलेंद्र ने बेहतर प्रदर्शन किया। दुर्ग क्षेत्र के खिलाड़ी सर्वश्री तरूण कुमार ठाकुर, पीएल महेश्वरी, महेश्वर टंडन, महेंद्र कुमार एवं रजनीश ओबेराय ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव विनय चंद्राकर ने बताया कि महिला वर्ग के डबल्स मुकाबले में रायपुर क्षेत्र की दिव्या आमदे और यशोदा रौतिया विजेता रहीं। श्रद्धा वर्मा व शोभना सिंह की जोड़ी उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के आठ क्षेत्रीय टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा के साथ रायपुर सेंट्रल व रायपुर रीजन की टीम शामिल हैं। कल 28 सिंतबर को पुरुष वर्ग के सिंगल और डबल के फाइनल व महिला वर्ग के सिंगल मुकाबले होंगे।
अग्रसेन जयंती पर अग्रोहा धाम में सर्व समाज के लिए विशाल डायग्नोसिस कैंप 29 को
रायपुर। अग्रसेन जयंती के अवसर पर 29 सितंबर को अग्रोहा धाम में विशाल डायग्नोसिस कैंप का आयोजन सभी समाजों और समुदाय के लोगों के लिए किया जा रहा है। शिविर में अग्रवाल समाज से जुड़े सभी डॉक्टर नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे। शिविर दोपहर को 1 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हैं। उक्त जानकारी अग्रवाल समाज के सलाहकार कैलाश मुरारका व प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने दी। कैलाश मुरारका ने बताया कि 29 सितंबर को अग्रवाल समाज के द्वारा विशाल डायग्नोसिस कैंप का आयोजन किया है जिसका लाभ राजधानी ही नहीं अपितु बाहर से आए सभी समाजों के लोग ले सकेंगे।
ज्योति अग्रवाल ने बताया कि न्यूरोफिजिशियन में डॉ. अर्पित अग्रवाल, डेंटिस्ट डॉ. राजेश खेमका, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र सराफ, डॉ. प्रिया सराफ, डॉ. नीरज अग्रवाल (साक्षी), डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. स्तुति अग्रवाल, डॉ. प्रवेश गोयल, डॉ. पारुल अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगी। ऑन्कोलॉजी में डॉ. सुमन मित्तल, डॉ. विकास अग्रवाल, हेमेटोलॉजी में डॉ. विकास गोयल, डॉ अम्बर गर्ग. डॉ. निहार गुप्ता, सर्जरी में डॉ. सज्जन अग्रवाल, डॉ. ऋषि अग्रवाल, डॉ. तन्मय अग्रवाल। रेडियोलॉजी में डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. विकाश भोजसिया, डॉ. रंजना अग्रवाल, डॉ. सोनल अग्रवाल। स्त्री रोग विशेषज्ञ् में डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. मूनमून अग्रवाल, डॉ. . रेशू अग्रवाल, डॉ. अंजलि गुप्ता, डॉ. सुनीता कनोई। हड्डी रोग विशेषज्ञ में डॉ. आलोक अग्रवाल, डॉ. सुनील खेमका, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. रोहित कनोई, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, डॉ. अंकुर सिंघल, डॉ. राम खेमका, डॉ. प्रीतम अग्रवाल।
इसी प्रकार एनेस्थेटिस्ट और दर्द चिकित्सक में त्वचा विशेषज्ञ डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. अंशुल, डॉ. कृतिका गोयनका, मूत्र रोग विशेषज्ञ में डॉ. नितिन गोयल, डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल, नेफ्रोलॉजिस्ट में डॉ. प्रवाश चौधरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में डॉ. भारत गुप्ता, डॉ. संजय अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ - डॉ. भारत अग्रवाल, पारिवारिक चिकित्सक - डॉ. प्रदीप कुमार अग्रवाल, मधुमेह रोग विशेषज्ञ - डॉ. जवाहर अग्रवाल, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया, चिकित्सक - डॉ. विकास कुमार अग्रवाल, डॉ. अरुण कुमार केडिया, बाल रोग विशेषज्ञ - डॉ. आलोक अग्रवाल, बाल रोग फिजियोथेरेपिस्ट - डॉ. नेहा अग्रवाल (पीटी), डॉ. चानन गोयल पीएचडी, रीढ़ की हड्डी के सर्जन - डॉ. विमल अग्रवाल, नेत्र सर्जन, ऑस्टियोपैथ और जोड़ों के दर्द का पुनर्वास - डॉ तुषार बंसल तथा बर्न और प्लास्टिक सर्जन - डॉ कमलेश अग्रवाल और डॉ अभय अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे।
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने वन मंत्री केदार कश्यप को सांसद ने दिया न्यौता
रायपुर | वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप को उनके निवास कार्यालय में बस्तर के सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात कर बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। मंत्री कश्यप ने सभी आवश्यक तैयारियां की जानकारी ली तथा सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।
मंत्री कश्यप ने कहा कि यह पर्व खास तौर पर यहां की आदिवासी संस्कृति देवी दंतेश्वरी की पूजा और बस्तर राजवंश की परंपराओं से जुड़ा हुआ है। यह त्यौहार बस्तर की सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक आस्था का प्रतीक है इसे देखने के लिए देश-विदेश के लोग आते हैं।
उन्होंने कहा कि यह लगभग 75 दिनों तक चलने वाला पर्व है तथा बस्तर की विशिष्ट परंपराओं से जुड़ा हुआ है। दशहरा के दौरान पूरे बस्तर क्षेत्र में विशेष अनुष्ठान, परंपरागत नृत्य, संगीत और शोभायात्राएं की जाती है।
उन्होंने मेला समिति के प्रतिनिधियों से कहा कि आयोजन की तैयारी में किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को ना हो तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए।
जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए उठाएं प्रभावी कदम : मंत्री लखन लाल देवांगन
मंत्री ने बचाव और ईलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को नियमित हेल्थ कैंप लगाने के दिए निर्देश
रायपुर | वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा नगर और पूरे जिले में डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री देवांगन ने अपने पत्र में लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र कोरबा सहित पूरे जिले के लोगों में डेंगू बीमारी से ग्रसित होने की संख्या में निरंतर वृद्धि होने की जानकारी आम जनमानस से मिल रही है। जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र पोड़ी-उपरोड़ा, पाली और करतला क्षेत्र के साथ-साथ कोरबा शहरी क्षेत्र में भी लोग डेंगू बीमारी की चपेट में आ रहें हैं। इसकी रोकथाम के लिए नियमित तौर पर कीटनाशक का छिड़काव, नालियों व जल-जमाव के सफाई, आवश्यक चिकित्सकीय उपचार, दवाईयों के वितरण की अत्यंत आवश्यकता है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरदानी वितरण की व्यवस्था भी करना जरूरी है। इसके अलावा ऐसे प्रभावित क्षेत्र जहां डेंगू के केस में लगातार वृद्धि हो रही है वहां स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नियमित तौर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की जांच के साथ-साथ नये मरीजों की पहचान शीघ्र करने की आवश्यकता है।इसे देखते हुए कोरबा विधानसभा सहित पूरे जिले में डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष पहल करते हुए आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को तत्काल निर्देशित करने कहा है।
आम आदमी से सीधे जुड़ा है राजस्व विभाग, इसकी छवि को सुधारने की जरूरतः साय
रायपुर। मैं साल 1990 में नया-नया विधायक बना, तब साधु की तरह दिखने वाले लंबी कद काठी का एक व्यक्ति मेरे पास आवेदन लेकर आया। वे मेरे जन्म यानी साल 1964 से राजस्व के एक मामले को लेकर राजस्व कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। उन्हें अपने मामले की सारी जानकारियां याद थी और कागज पलटने तक की जरूरत नहीं पड़ती थी। मैं उन्हें अपनी गाड़ी से एसडीएम कार्यालय लेकर गया और मामले का निराकरण कराया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज निवास कार्यालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह प्रसंग सुनाया और कहा कि हमें राजस्व अमले की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करना है। राजस्व विभाग सीधे आम आदमी से जुड़ा है और हमें इसकी छवि सुधारने के लिए काम करना है। बैठक में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लंबे समय से एक ही जगह पर पर जमे हुए पटवारियों को हटाया जाए और एक ऐसी व्यवस्था तैयार करें जिसमें नियत समय के बाद पटवारी का अनिवार्य रूप से उस हल्के और तहसील क्षेत्र से स्थानांतरण हो जाए। उन्होंने कहा कि आम जनों को दैनिक सरकारी कामकाज में पटवारी के सहयोग की जरूरत पड़ती है। साय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पटवारी अपने मुख्यालय में रहकर कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न शासकीय कार्यालयों की भूमि का शासन के पक्ष में नामांतरण का काम अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगरीय क्षेत्रों में शहरी पट्टों के वितरण के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर ली जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फौती नामांतरण, बंटवारा, अविवादित नामांतरण सहित राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी लाई जाए और इसे समय सीमा में ही पूरा करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजिटल नवाचारों पर भी तेजी के साथ काम करें। राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत ने मुख्यमंत्री को राजस्व विभाग की योजनाओं, गतिविधियों और विभागीय आवश्यकताओं से अवगत कराया। उन्होंने राजस्व विभाग के प्रशासनिक इकाई की मूलभूत जानकारी के साथ ही स्वामित्व योजना, राहत कार्यालय के कार्य, राजस्व न्यायालय, जिओ रिफ्रेंसिंग, डिजिटल क्रॉप सर्वे सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अद्यतन जानकारी साझा की।