रायपुर

नवाचार और शोध को बढ़ावा देने पं रविशंकर शुक्ल विवि और राजस्थान विवि के बीच हुआ एमओयू

रायपुर। अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार  और अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय तथा राजस्थान विश्वविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित हुआ है।

इस समझौता ज्ञापन पर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति  प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल तथा राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अल्पना कटेजा ने हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के होने से रविवि को अकादमिक आदान प्रदान, संयुक्त परियोजनाएं सहित अध्ययन अध्यापन आदि विविध क्षेत्रों में सहयोग सरलता से प्राप्त हो सकेगा।

बतादें कि राजस्थान विश्वविद्यालय राजस्थान का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। जहां 48 से अधिक विभाग हैं यह मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य एवं विधि और शोध के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है। इसी प्रकार रविवि छत्तीसगढ़ का समृद्ध और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है। जहां 30 से अधिक विभागों में अध्ययन और शोध की व्यवस्था है।  यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) दोनों शैक्षणिक संस्थानों के लिए शोध, अनुसंधान,अकादमिक नवाचार और ज्ञान को साझा करने के नए द्वार खोलने वाला होगा।