रायपुर, चौबे काॅलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में शनिवार, 12 अगस्त (अधिक श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी) को दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक विष्णु सहस्त्र पारायण का आयोजन किया गया है। आध्यात्म समिति की प्रभारी आस्था काले के अनुसार अनेक यजमान श्री विष्णु जी की पूजा, अभिषेक, पारायण, विष्णु सहस्त्र नामावली से तुलसी अर्चन, प्रसादम में भाग लेंगे।
मंडल के सचिव और कार्यक्रम के संयोजक चेतन दंडवते ने बताया कि विष्णु सहस्त्र नाम पारायण के लिए आयोजन समिति गठित की गई है। इसमें शशिकांत देशमुख, दीपक पात्रीकर, प्रशांत देशपांडे, प्रसन्न निमोणकर, विशाखा तोपखानेवाले, नमिता शेष, भारती पलसोदकर, दीपांजली भालेराव, चारूशिला देव, अनुजा महाडिक, प्रिया बक्षी, रेणुका पुराणिक, दिलीप लांबे, सृष्टी दंडवते, गौरी क्षीरसागर, प्रेम उपवंशी, अभिषेक बक्षी, शुभांगी रुद्रजवार, प्रणिता नलगुंडवार, शताब्दी पांडे, ज्योति कान्हे, अभय भागवतकर, गीता दलाल, विनोद राखुंडे, रोहिणी नेने, अजय पोतदार, संध्या खंगन, शुचिता देशमुख, प्रवाह नासरे, रंजन मोडक, अंकिता किरवई, जया काले, सुधीर नाफडे। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को आयोजन से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें से
अधिकांश सदस्य पूजा- पारायण में भी शामिल होंगे।
श्री विष्णु पूजन के यजमान दीपाली- दिलीप लांबे, माणिक- मुकुंद हंबर्डे, दिव्या- दीपक पात्रिकर, माया- प्रशांत देशपांडे, संध्या- श्यामसुंदर खंगन, वनिता- विनोद चितांबरे, संध्या- अनिल पदमटिंटिवार, अनुभा- सुधीर जाउलकर, रोहित- रोहन नेने, प्रदीप पराडकर, अनुपमा नलगुंडवार, उषा- मोहन पवार होंगे।
इसी तरह श्री विष्णु सहस्त्रनाम पारायण में अभिषेक के लिए अनुज अजय काले, पुरुषोत्तम भिते, प्रणीता नलगुंडवार, दीपांजलि भालेराव, वंदना जोशी, सविता भागडीकर, अभिजित चांदोरकर, आदित्य जोशी, सुनेत्रा विजय देशपांडे, माधुरी प्रफुल्ल मंगलगिरी, रश्मि राजेंद्र जोशी, शैलजा संजय वॉकणकर, डॉ. निनाद बोधनकर, अमेय आस्वले, अनिल नलगुंडवार, जयदीप निमोणकर, अंशुल् व रश्मि नलगुंडवार, दमयंती प्रदीप देशपांडे, अशोक भाले, पुष्पा पिंपले, दिलीप पिंपले, अंकुश, लीना केलकर, प्रीति शेष, सुरभि रजनीश दुबे, संगीता प्रशांत कविश्वर, सीमा अनिल बक्षी, दीपक किरवईवाले, प्रवीण पारुल फाटक, पाहुल पल्लवी शर्मा, शरद, शारदा डांगे, ऋषिकेश जोशी, शांतनु, अभिषेक परमानंद संगीता, सुधीर राजिमवाले, आकांक्षा अतुल गद्रे, शताब्दी सुबोध पांडे, दिलीप वरवंडकर, अनघा करकशे, अनिरुद्ध, अंजली, दीपक खेर, अभिरव, स्नेहल, अनिकेत खेर, योगेश भावे, देवाशिष पुरोहित, वर्षा सिद्धांत मिश्रा, अनुजा, सावंतदेव, अक्षत महाडीक , प्रेम उपवंशी, सौरभ देव, सिद्धार्थ पांडे, कृष्णकांत पांडे, पार्थ पांडे, गजानन हेडाऊ, राधिका, चंद्रशेखर मराठे कपिल, उषा शिरसाले, निलय निखिल मुकादम, सुवर्णा जोशी, शुभा, राजेंद्र कुलकर्णी, वर्षा डांगे, अमृता, अरविंद वाघ, स्नेहा, यशोवर्धन दाऊतखाने, कमलेश रवि गेहलोत, निवेदिता, राजीव गाड़गील, अमृता, संजीव कस्तुरे, रेशमा, प्रद्युम्न निमोंणकर, आकांक्षा नितिन चोपड़ा, सरोज, हेमंत तिवारी की सहमति मिल चुकी है और अभी भी अभिषेक के लिए लगातार नाम सामने आ रहे हैं।