पत्रिका मेडेक्स-2024 से सम्मानित हुए डॉ जाऊलकर, डॉ कमल वर्मा और डॉ नलिनी राजिमवाले
रायपुर। पत्रिका मेडेक्स-2024 सम्मान के तहत महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सभासद डॉ अनुज जाऊलकर, डॉ कमल वर्मा और डॉ नलिनी राजिमवाले का सम्मान छत्तीसगढ़ के स्वासथ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर 34 कैटेगिरी में डाक्टरों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। बतादें कि युवा डॉक्टरों के लिए यंग एचीवर केटेगरी रखी गई थी। इसमें 40 साल से कम उम्र के डॉक्टरों को अवॉर्ड दिया गया। वहीं, लीजेंडरी केटेगरी में ऐसे डॉक्टर का चयन किया गया, जिन्होंने डॉक्टरी कार्य को पूरी ईमानदारी व प्राथमिकता के साथ 30 साल से अधिक समय से जारी रखा है। इसके अलावा एक्सीलेंस डॉक्टरों की केटेगरी में विशेषज्ञता के आधार पर चयन किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राजधानी रायपुर मेडिकल टूरिज्म का हब बनता जा रहा है। यहां सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को उच्च क्वालिटी का इलाज मिल रहा है। फिर भी इसमें कुछ इंप्रूवमेंट की जरूरत है। इसमें सरकार हमेशा डॉक्टरों के साथ खड़ी है। क्वालिटी में इंप्रूवमेंट के लिए हम सदा साथ खड़े हैं। प्रदेश में सरकारी व प्राइवेट अस्पताल अच्छा काम कर रहा है। क्वालिटीवाइज हैल्थ विकसित हो रहा है, ये भी अच्छी बात है। न केवल इलाज, बल्कि न्यूट्रीशियन में भी बेहतर काम हो रहा है।