छत्तीसगढ़
होली से पहले सख्त हुई पुलिस... शातिरों के खिलाफ धर—पकड़ अभियान जारी... 208 सलाखों के पीछे
इस कार्रवाई के दौरान कई फरार अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं। एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने बताया कि इस कार्रवाई में 133 गिरफ्तारी और 75 स्थाई वारंटी पकड़े गए हैं, जो कई साल से फरार थे। फरार आरोपियों में छेड़खानी, दुष्कर्म, मारपीट, चाकूबाजी, चेक बाउंस जैसे केस के अपराधी शामिल हैं।
एसडीएम कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट ने लगाई फांसी... अक्टूबर से नहीं जा रहा था ड्यटी पर... वजह अज्ञात
इस आत्महत्या को लेकर पुलिस परिजनों के साथ ही दफ्तर में भी पूछताछ करेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में अभी तक कोई भी ऐसी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है, जिसे लेकर केस को आगे बढ़ाया जा सके।
Naxal in Chhattisgarh: जवानों की शहादत पर सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की शोक संवेदना
एक ही मंडप के नीचे दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे 250 वर-वधू
BIG BREAKING : सुकमा में जवानों पर नक्सलियों ने किया बम से हमला... तीन जवानों के शहीद होने की खबर... दो जवान घायल
घटना आज सुबह करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है, हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, ना ही घटना का पूरा विवरण सामने आ पाया है। मामले को लेकर सर्चिंग तेज कर दी गई है और शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को मुख्यालय भेजा जा रहा है। इस मामले को लेकर आईजी पी सुंदरराज जल्द ही खुलासा कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में DRG के तीन अधिकारी शहीद हो गए। मृतकों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2023
लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में अव्वल राज्य छत्तीसगढ़
रायपुर। देश में संग्रहित होने वाले लघु वनोपज में 74 फीसद छत्तीसगढ़ में होता है। जो देश में अव्वल है। भूपेश सरकार ने संग्राहकों के हित में लघु वनोपजों की संख्या में 9 गुना वृद्धि करते हुए 7 से बढ़ाकर 65 लघु वनोपजों की खरीदी करने का निर्णय लिया। यही कारण है कि इन चार सालों में संग्राहकों की संख्या में भी 4 गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है।
इस दौरान लघु वनोपज संग्रहण पारिश्रमिक वर्ष 2019-20 में 23 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि का भुगतान संग्रहकों को किया गया। इसी तरह वर्ष 2020-21 में 158 करोड़ 65 लाख रूपए़, वर्ष 2021-22 में 116 करोड़ 79 लाख रुपये और वर्ष 2022-23 में (जनवरी 2023 की स्थिति में) 57 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि का भुगतान संग्राहकों को किया जा चुका है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ में चार वर्षों में 356 करोड़ 44 लाख रुपये मूल्य का लघु वनोपज क्रय किया गया।


इसी तरह मालकांगनी फल कच्चा (लाल रंग) 17 रुपये, कालमेघ/भुईनीम (कच्चा)- 5.50रुपये, हर्रा कच्चा 6 रुपये, बहेड़ा कच्चा 5 रुपये, गिलोय कच्चा 5.50 रुपये, हर्रा बाल 30 रुपये, महुआ फूल कच्चा (फूड ग्रेड) 10 रुपये, झाडू छिंद (घास) 15 रुपये, कोदो 30 रुपये, कुटकी (काला) 31 रुपये, कुटकी (भूरा) 31 रुपये, रागी 35.78 रुपये, अमचूर (सफेद) 120 रुपये तथा अमचूर (भूरा) 80 रुपये, रैली कोसा (भादो) दर नग में ग्रेड-1-4.20 रुपये, रैली कोसा (भादो) दर नग में ग्रेड-2-3.60 रुपये,रैली कोसा (भादो) दर नग में ग्रेड-3-2.80, रैली कोसा (चौती) दर नग में ग्रेड-1-1.50 रुपये तथा रैली कोसा (चौती) दर नग में ग्रेड-2-1.25 रुपये,रैली कोसा (चौती) दर नग में ग्रेड-2-0.7 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर खरीदी की जाएगी।
रिश्वतखोर और शराबी वर्दीधारियों पर गिरी गाज, पुलिस कप्तान ने लगाया किनारे
आज से तीन दिनों तक... रायपुर होगा भारतीय राजनीति का केंद्र बिंदू ... देशभर की मीडिया की रहेगी नजर
इस करोड़पति पटवारी को मिली पांच साल की जेल की सजा और चार लाख रुपये जुर्माना
रायपुर। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एक पटवारी को कोर्ट ने पांच साल कारावास की सजा सुनाई है। रिश्वत मामले में जेल के साथ-साथ चार लाख जुर्माने भी पटवारी को देना होगा। पटवारी का नाम विनोद तंबोली है, जिन्हें 2014 में एसीबी ने गिरफ्तार किया था।
एसीबी ने जांच के दौरान पटवारी के पास से 97 लाख की अनुपातहीन संपत्ति बरामद की थी। कोर्ट की सजा के बाद पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने अक्टूबर 2014 में उसके भारतीय नगर बिलासपुर स्थित निवास पर कार्रवाई की थी, इस दौरान पटवारी तंबोली के यहां से एक किलो सोना, चार किलो चांदी, 20 लाख नकदी के साथ ही बिलासपुर-रायपुर एनएच पर 14 एकड़ का प्लॉट, मकान, बैंक बैलेंस, कार समेत निवेश के दस्तावेज जब्त किए गए थे।
पटवारी बनने से पहले उसके पास बंटवारे में मिली दो एकड़ जमीन थी। पटवारी के बिलासपुर में ही विभिन्न जगहों पर 6 आवासीय प्लॉट मिले थे।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान पटवारी की तरफ से 65 लाख 35 हजार 145 रुपए आय होने का दस्तावेज पेश किया गया। लेकिन इस दौरान खुद और परिजनों के नाम पर 1 करोड़ 62 लाख 86 हजार 327 रुपए खर्च करना पाया गया। यानी आय से 97 लाख 51 हजार 182 रुपए अधिक पाए गए।
एसीबी के अनुसार भारतीय नगर में 6 आवासीय प्लॉट के दस्तावेज मिले थे, जिसकी कीमत तब 1 करोड़ रुपए आंकी गई थी। 75 लाख रुपए की कीमत का भारतीय नगर में दो मंजिला मकान मिला था। निवास से 20 लाख 1 हजार 930 रुपए जब्त किए गए थे। बैंकों में करीब 16 लाख रुपए जमा थे।
पटवारी के पास रायपुर रोड स्थित धौंराभाठा में 14 एकड़ का फाॅर्म हाउस के साथ ही करीब सोने के महंगे जेवरात, 26 लाख 43 हजार 870 रुपए चांदी के आभूषण, स्विफ्ट कार, तीन बाइक, जीवन बीमा व किसान विकास पत्र में करीब 50 हजार रुपए निवेश करने के भी दस्तावेज मिले थे।
राजधानी की सड़कों में बेखौफ घुम रहे थे नशे के सौदागर, पुलिस ने धर दबोचा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। नशे के दो सौदागर दोपहिया वाहन में राजधानी की सड़कों में बेखौफ घुम रहे थे। राजधानी पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्कर को राजकुमार कॉलेज के पास 11 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ धर दबोचा। दोनों आरोपी मूलतः ओडिशा के निवासी है।
सोनिया और राहुल पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश ने किया स्वागत
रायपुर। कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके है। स्वामी विवेकानंदर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित एआईसीसी के नेताओं ने उनकी अगवानी की। पीसीसी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किय। सोनिया और राहुल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे।
कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचने पर CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi का स्वागत करते श्री @bhupeshbaghel, श्री @ashokgehlot51, श्री सुखविंदर सिंह सुखू और वरिष्ठ नेतागण। pic.twitter.com/fbRtV5TvUp
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, 15 घायल, 5 की हालत गंभीर
प्रदेश के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला मुस्कान क्वालिटी सर्टिफिकेट
Road Accident: हादसे में चार बच्चे सहित 11 की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मदद को आए आगे
Pained by the loss of lives due to an accident in Balodabazar-Bhatapara district, Chhattisgarh. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 24, 2023
Road Accident: बारातियों से भरी ट्रक पलटी, एक की मौत, 40 घायल
राज्य के सभी गोठानों में स्थापित होंगे ग्रामीण तकनीकी केन्द्र
तीजन और ममता को मिला संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप, सीएम ने दी बधाई
