छत्तीसगढ़
विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में उद्यमियों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री साय
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विगत दिवस राजधानी रायपुर में रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मोपॉलिटन रायपुर द्वारा आयोजित कॉस्मो ट्रेड एंड बिल्ड फेयर एक्सपो 2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। व्यापार जगत की बेहतरी और ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जीएसटी दरों में कटौती की गई, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। जीएसटी रिफॉर्म्स से कई वस्तुओं की कीमत में कमी आई है। जीएसटी की प्रक्रिया को काफी सुगम बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को देश-विदेश में सराहा जा रहा है। लगभग आठ लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव हमें प्राप्त हो चुके हैं। हर सेक्टर में हमें ये निवेश प्रस्ताव मिले हैं जिनपर धरातल पर कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में रोजगार सृजन पर हमारा विशेष फोकस है। नई उद्योग नीति में एक हजार से अधिक रोजगार प्रदान करने वाले उद्यमियों को विशेष इंसेंटिव प्रदान करने के प्रावधान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में रोटरी क्लब और उद्यमियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। रोटरी क्लब उद्यम के साथ ही परोपकार का भी कार्य करता है। क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य बहुत प्रशंसनीय हैं। ये बहुत खुशी की बात है कि यह एक्सपो मध्य भारत का सबसे बड़ा एक्सपो है, जिसमें 300 से अधिक स्टॉल हैं। इस विशाल आयोजन का लाभ निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ को लगभग 8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ये बहुत खुशी की बात है कि रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस एक्सपो का यह 16वां वर्ष है। रोटरी क्लब सेवा से जुड़ी एक संस्था है। रोटरी क्लब द्वारा पोलियो निर्मूलन के कार्य में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मोबाइल आई क्लीनिक की एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। उन्होंने विभिन्न सेक्टर्स में विशिष्ट योगदान दे रही 25 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया और इन महिला उद्यमियों पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, राम गर्ग सहित रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मोपॉलिटन रायपुर के सदस्यगण व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
ब्राह्मण बच्चों के लिए शतरंज प्रतियोगिता 2026 का आयोजन 26 जनवरी को
रायुपर। कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल बैरन बाजार द्वारा ब्राह्मण बच्चों के लिए शतरंज प्रतियोगिता 2026 का आयोजन 26 जनवरी को किया जा रहा है। जिसके लिए पंजीयन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। शरतंज का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शतरंज के नियम और स्विस पद्धति के अनुसार किया जाएगा। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में होगी।
कार्यक्रम समन्वयक पं. सतीशचंद्र मिश्रा ने बताया कि ब्राह्मण बच्चों के लिए शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार किया गया है। जिसमें अंडर-9 वर्ष, अंडर-13, अंडर-17, अंडर-19 वर्ग के लिए आयोजित स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 2100 और द्वितीय 1100 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित स्पर्धा में प्रथम 2100, द्वितीय 1100 और तृतीय पुरस्कार 500 रुपये निर्धारित किया गया है। सभी प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।
पं. सतीशचंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की गई है। मिश्रा ने बताया कि स्पर्धा में विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय समिति का होगा। स्पर्धा में शामिल होने के लिए प्रतिभागी आनलाइन भुगतान कर सकते है। पंजीयन के लिए गुगल फार्म में भरा जा सकता है।
'बीजों का अंकुरण से पौधा तक सफर' ने बच्चों को किया आनंदित
- कदम संस्था की पहल से बच्चों जा रहे हरियाली के समीप
- महापौर बीजारोपण महोत्सव 2026 में होंगे बच्चे पुरस्कृत
रायपुर। मिट्टी के गमले में एक पौधा लगाना और फिर उस बीज के अंकुरण से लेकर पौधा बनने के सफर में सिर्फ उसे ही आनंदित कर सकता है जिसने बीज का रोपण किया और प्रतिदिन उसकी देखभाल की। दुर्ग जिले की समाजसेवी संस्था कदम द्वारा बच्चों को पौधरोपण और हरियाली से जोड़ने की शुरू की गई पहल में आज हजारों बच्चे जुड़ चुके है। करीब आठ माह पहले संस्था द्वारा जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को करंज और खम्हार के बीज दिए गए। बच्चों ने अपने घर इसका रोपण किया और आज इन बीजों से पौधे निकल आए। संस्था द्वारा 11 जनवरी को बीटीआई ग्राउंड कालेज मैदान जीईरोड दुर्ग में महापौर बीजारोपण महोत्सव 2026 का आयोजन किया जा रहा है।
कदम संस्था के प्रमुख प्रभु दयाल उजाला ने बताया कि करीब आठ माह पहले जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को करंज और खम्हार के पेड़ के बीज दिए गए थे। जो आठ महीन में पौधे बन गए है। अब बच्चे अपने उन पौधों को लेकर कार्यक्रम में आएंगे। बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। फिर बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बच्चों के लिए लक्की ड्रा कूपन भी निकाले जाएंगे। जिसमें विजेताओं को लैपटाप, टैब, स्मार्ट वाच, साइकिल, ट्राली बैग जैसे पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रभु दयाल उजाला ने आगे बताया कि कदम संस्था द्वारा 26 जनवरी 2025 से साप्ताहिक पौधरोपण का अभियान भी चल रहा है। संस्था के संस्थापक योगेश गनोरे के मार्गदर्शन में लगातार पौधरोपण और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य चल रहा है।
आयुर्वेदिक कॉलेज के पास स्थापित होगी वीर सावरकर प्रतिमा, महाराष्ट्र मंडल ने माना आभार
सामान्य प्रशासन विभाग का फरमान: तबादले वाली जगह पर 13 तक ज्वाइन नहीं किया तो होगी कार्रवाई
रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र लिखकर 13 जनवरी 2026 तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी समय सीमा तक जॉइनिंग नहीं करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, राज्य के विभिन्न विभागों में कई मामलों में ट्रांसफर आदेश जारी होने के बावजूद अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया जा रहा है। इसका नकारात्मक प्रभाव जिलों में संचालित जनहित योजनाओं और सेवाओं पर पड़ रहा है। इस कारण सरकार ने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को नई पोस्टिंग पर समय पर जॉइनिंग देनी अनिवार्य होगी।
निर्देश में कहा गया है कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारी, जो स्थानांतरण के बाद अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं कर चुके हैं, उन्हें तत्काल रूप से कार्यमुक्त किया जाए। साथ ही, उन्हें कड़ा निर्देश दिया जाए कि वे 13 जनवरी 2026 तक नवीन पदस्थापना स्थल पर अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करें। यदि कोई निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के न्यायलयों को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बिलासपुर जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल बन गया है। राजनांदगांव और बिलासपुर के न्यायालयों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
धमकी मिलते ही दोनों जिलों के न्यायालय परिसरों को एहतियातन खाली करा लिया गया है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। वहीं राजधानी रायपुर की कोर्ट में भी सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है।
डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और बड़ी संख्या में पुलिस बल न्यायालय परिसरों की सघन तलाशी ले रहा है। कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर संदिग्ध व्यक्तियों, गाड़ियों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस साइबर सेल धमकी देने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। फिलहाल किसी भी न्यायालय परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से पूरे प्रदेश के न्यायालयों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालात पर प्रशासन की लगातार नजर बनी हुई है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया बीएसपी ‘गिफ्टमिल्क योजना’ के तीसरे चरण का आगाज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और खनन प्रभावित क्षेत्रों में बाल कुपोषण के विरुद्ध जंग को और अधिक सशक्त करते हुए, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की महत्वाकांक्षी सीएसआर पहल ‘गिफ्टमिल्क कार्यक्रम’ के तृतीय चरण का औपचारिक शुभारंभ किया गया। 6 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘राष्ट्रीय कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कॉन्क्लेव’ के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने इस विस्तार योजना की घोषणा की।
पोषण सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन (एनएफएन) द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव का मुख्य विषय "पोषण सुरक्षा एवं कुपोषण उन्मूलन में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका" था। कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत, बीएसपी की लौह अयस्क खदानों के बफर जोन में स्थित सरकारी स्कूलों के लगभग 4,000 अतिरिक्त बच्चों को विटामिन-ए और डी से युक्त फ्लेवर्ड दूध उपलब्ध कराया जाएगा। यह दूध एनडीडीबी द्वारा प्रबंधित छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के माध्यम से वितरित किया जाएगा, जिससे स्थानीय सहकारी तंत्र को भी मजबूती मिलेगी।
मंच पर बच्चों के साथ हुई सुखद शुरुआत शुभारंभ समारोह के दौरान एक विशेष क्षण तब आया जब मुख्य अतिथि और उपस्थित केंद्रीय मंत्रियों ने रावघाट खदान क्षेत्र से आए 21 स्कूली बच्चों को मंच पर स्वयं ‘गिफ्टमिल्क’ के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ (ललन सिंह), सुश्री अन्नपूर्णा देवी और श्री कृष्ण पाल गुर्जर सहित भारत सरकार के कई वरिष्ठ सचिव और एनडीडीबी के अध्यक्ष डॉ. मीनेश शाह उपस्थित रहे। सेल की ओर से निदेशक (वित्त) श्री अशोक कुमार पंडा और कार्यपालक निदेशक श्री राजीव पांडेय ने संगठन का प्रतिनिधित्व किया। हजारों बच्चों के भविष्य को संवार रही है योजना गिफ्टमिल्क कार्यक्रम का मूल उद्देश्य खदान क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार करना, विद्यालय में उनकी उपस्थिति बढ़ाना और सीखने की क्षमता को बेहतर बनाना है। वर्तमान में यह योजना 102 शासकीय विद्यालयों में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है, जिससे नारायणपुर, कांकेर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बालोद जिलों के लगभग 3,250 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। इस नए चरण के जुड़ने से लाभान्वित होने वाले बच्चों की कुल संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका, 7 महिला समेत 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। ‘पूना मार्गेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन’ अभियान के तहत माओवादी नेटवर्क को करारा झटका लगा है। अभियान से प्रभावित होकर 7 महिला कैडर समेत कुल 26 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी PLGA बटालियन, दक्षिण बस्तर डिवीजन, माड़ डिवीजन तथा आंध्र-ओडिशा बॉर्डर क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। इनमें CYPCM-01, DVCM-01, PPCM-03, ACM-03 और पार्टी सदस्य-18 के रैंक शामिल हैं। ये माओवादी सुकमा जिला, माड़ क्षेत्र और सीमावर्ती ओडिशा में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में संलिप्त रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’ और ‘पूना मार्गेम’ अभियान के प्रभाव से लगातार माओवादी मुख्यधारा में लौट रहे हैं। अंदरूनी इलाकों में नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना और तेज नक्सल विरोधी अभियानों से माओवादी संगठन कमजोर पड़ता जा रहा है। इसका सकारात्मक असर बस्तर संभाग में शांति, सुरक्षा और विकास की दिशा में दिखाई देने लगा है।
छत्तीसगढ़ में पूना मार्गेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन) अभियान और संबंधित नक्सल आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीतियों का व्यापक असर दिख रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के आंकड़ों के अनुसार पिछले लगभग 23 महीनों में छत्तीसगढ़ में 2200 से अधिक नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया है, जिसमें बड़ी संख्या में सक्रिय माओवादी कैडर शामिल हैं।
विशेष रूप से दंतेवाड़ा जिले में ही अकेले 37 नक्सलियों का समूह आत्मसमर्पण कर चुका है, जिसका हिस्सा पूना मार्गेम पहल भी रहा है। सामान्य तौर पर राज्य के कई जिलों से समय-समय पर समूह में आत्मसमर्पण की खबरें सामने आती रही हैं, जो इस अभियान की प्रभावशीलता को दर्शाती हैं। पूना मार्गेम और संबंधित नीतियों के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अब तक लगभग 2200 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
जंगल में नक्सलियों का बड़ा डम्प बरामद, विस्फोटक और हथियार जब्त
लगातार चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सल संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास के मार्ग पर लौटने की अपील की है, पुलिस ने माओवादियों से ‘पूना मार्गेम पुनर्वास योजना’ के तहत आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया है। कार्रवाई के बाद सभी सुरक्षा बल सुरक्षित रूप से कैम्प वापस लौट आए।
बस्तर में भीषण सड़क हादसा; ट्रक ने पहले पिकअप को मारी टक्कर, तीन को कुचला
रायपुर। जिला बस्तर अंतर्गत कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में मंगलवार को बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने पिकअप वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दी है। पूरा मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन पखनार के साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक सीधे पिकअप वाहन से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन के केबिन में फंसा है। घटना की सूचना मिलने पर दरभा पुलिस मौके पर पहुंची है। कटर मशीन की मदद से ट्रक चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि दोनों वाहन एक ही दिशा में चल रहे थे। पिकअप आगे थी और ट्रक पीछे से आ रहा था। ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पिकअप से टकरा गया। इस हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हुई है। हादसे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस यातायात बहाल करने की कोशिश कर रही है।
पांच लाख की इनामी महिला माओवादी ने किया आत्मसमर्पण
रायपुर। माओवादी संगठन में लंबे समय तक सक्रिय रहने के बाद एक महिला माओवादी ने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। शासन की ओर से उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस मुख्यालय के सतत मार्गदर्शन और रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में उसका आत्मसमर्पण कराया गया। भूमिका उर्फ गीता वर्ष 2005 से माओवादी संगठन में सक्रिय थी। प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद वह वर्ष 2010 तक प्लाटून-01 में रही। इसके बाद उसे ओडिशा राज्य कमेटी में स्थानांतरित किया गया, जहां विभिन्न कमेटियों में कार्य करते हुए वर्ष 2011 से 2019 तक सीसीएम संग्राम की गार्ड रही।
वर्ष 2019 से 2023 तक वह सीनापाली एरिया कमेटी में एसीएम के रूप में कार्यरत रही। सितंबर 2023 में उसे गोबरा एलओएस का कमांडर बनाया गया। हाल के समय में संगठन में सदस्यों की संख्या घटने के कारण वह नगरी और सीतानदी एरिया कमेटी के साथ संयुक्त रूप से सक्रिय थी।
कई नक्सली घटनाओं में रही शामिल
वर्ष 2010: ओडिशा के पड़कीपाली (जिला महासमुंद) में मुठभेड़, 8 नक्सली मारे गए, एक ग्रामीण की मौत
वर्ष 2014: मैनपुर के मोतिपानी जंगल में मुठभेड़
वर्ष 2016: नुआपाड़ा (ओडिशा) के कमलावाड़ी और पोतेलपाड़ा जंगलों में मुठभेड़
वर्ष 2018: बीजापुर के तिमेनार जंगल में मुठभेड़, 8 नक्सली मारे गए
वर्ष 2023: गरियाबंद के ताराझार जंगल में मुठभेड़
वर्ष 2024: धमतरी के एकावरी जंगल में मुठभेड़
वर्ष 2025: धमतरी के मांदागिरी जंगल में मुठभेड़
10 नवंबर 2025: गरियाबंद के सेमरा जंगल में मुठभेड़
युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वॉइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर कोरबा कलेक्टर सख्त शिक्षा विभाग में हड़कंप
रायपुर। युक्तियुक्तकरण के तहत ट्रांसफर के बाद भी कोरबा में अनेक शिक्षकों ने अलॉटेड स्कूलों में ज्वॉइनिंग नहीं ली है। ऐसे शिक्षकों के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि शिक्षकीय कार्य में मनमानी और लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। युक्तियुक्तकरण के तहत ट्रांसफर होने के बाद भी यदि शिक्षक अपने नये पदस्थापना में ज्वाइनिंग नही करते है, तो उनके खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जायेगा। कलेक्टर के इस सख्त निर्देश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि युक्तियुक्तकरण के बाद आज भी प्रदेशभर में बड़ी संख्या में शिक्षक अपने नयी पदस्थापना में ज्वाइनिंग नही दे रहे है। तबादला के बाद ज्वाइनिंग को लेकर चल रहे उठा-पटक का कुछ ऐसा ही मामला कोरबा में भी है। बताया जा रहा है कि कोरबा के नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत के समक्ष एक ऐसे ही शिक्षक अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। मीडिल स्कूल के शिक्षक बोधराम निषाद ने पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में हुए पोस्टिंग और वहां ज्वाइनिंग को लेकर कलेक्टर के समक्ष समस्याएं बतायी।
कलेक्टर ने शिक्षक की सारी बातों को सुनने के बाद समझाईश देते हुए नये पदस्थापना में ज्वाइनिंग की सलाह दी। लेकिन शिक्षक अपनी ही बातों पर अड़ा रहा और नये विद्यायल में ज्वाइनिंग करने में असमर्थता जता दी। तब कलेक्टर कुणाल दुदावत का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होने शिक्षक को उसी दिन शाम तक नये अलॉटेड स्कूल में ज्वाइनिंग देने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि ज्वाइनिंग नही की तो दूसरे दिन निलंबन तय है।
इसके बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी से ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी गयी और ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शिक्षकीय कार्य में मनमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा। फिर क्या था कलेक्टर के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओं ने कुछ ऐसे ही शिक्षकों की सूची तैयार की है, जो कि नई पदस्थापना वाले स्कूल में ज्वाइनिंग के नाम पर लगातार मनमानी कर रहे थे। ऐसे शिक्षकों पर अगले एक-दो दिन में कभी भी निलंबन की गाज गिर सकती है।
धमतरी में ग्रामीण महिलाओं के लिए स्किल सैटेलाइट सेंटर होगा स्थापित
रायपुर। डीएसआईआर फाउंडेशन डे के अवसर पर विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (DSIR) द्वारा नवाचार और उद्योग पारितंत्र को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न साझेदार संस्थाओं के साथ अनेक महत्वपूर्ण समझौते और एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इन्हीं में से छत्तीसगढ़ के लिए एक प्रमुख उपलब्धि धमतरी में स्किल सैटेलाइट सेंटर की स्थापना से जुड़ा समझौता है, जो डीएसआईआर की टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड यूटिलाइजेशन प्रोग्राम फॉर वुमेन (TDUPW) के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा।
धमतरी में प्रस्तावित स्किल सैटेलाइट सेंटर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाओं को प्रौद्योगिकी-आधारित कौशल विकास, उद्यमिता प्रशिक्षण और आजीविका के स्थायी अवसरों से जोड़ना है। यहाँ महिलाओं को उपयुक्त तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण, बाजार से जोड़ने के अवसर तथा उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। प्राथमिक क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग, वन-आधारित उत्पाद, वस्त्र एवं हस्तशिल्प, नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण तथा डिजिटल सेवाएँ शामिल होंगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि “प्रौद्योगिकी और कौशल विकास छत्तीसगढ़ में महिलाओं के नेतृत्व में विकास के दो सशक्त आधार हैं।” उन्होंने कहा कि यह पहल “विकसित भारत 2047” के दृष्टिकोण तथा प्रदेश सरकार की उस प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिसके तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाते हुए महिलाओं को लाभार्थी नहीं, बल्कि विकास की अग्रणी शक्ति बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में महिला स्व-सहायता समूह, लक्षपति दीदी योजना, वन धन विकास केंद्र तथा राज्य आजीविका मिशन जैसे प्लेटफॉर्मों को इस स्किल सैटेलाइट सेंटर के साथ एकीकृत किया जाएगा। इससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को तुरंत उद्यम स्थापित करने, ऋण सुविधा प्राप्त करने और विपणन सहयोग मिलने के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे पूरे क्षेत्र में व्यापक आर्थिक प्रभाव दिखाई देगा।
धमतरी में स्किल सैटेलाइट सेंटर की स्थापना से राज्य में कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, स्टार्टअप संवर्द्धन और जमीनी नवाचार को नया आयाम मिलेगा। डीएसआईआर के तकनीकी सहयोग और राज्य सरकार के व्यापक फील्ड नेटवर्क के साथ यह पहल धमतरी को प्रौद्योगिकी आधारित महिला उद्यमिता का अग्रणी मॉडल जिला बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
आईआईटी भिलाई में संपन्न हुआ EPREC 2026, टिकाऊ ऊर्जा और नवाचार की दिशा में एक बड़ा कदम
रायपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई में तीन दिनों तक चले ज्ञान और तकनीक के महाकुंभ, '6वें IEEE अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (EPREC 2026)', का आज भव्य समापन हुआ। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में देश-विदेश के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने इलेक्ट्रिक पावर और नवीकरणीय ऊर्जा के भविष्य पर मंथन किया। 2 से 4 जनवरी तक चले इस कार्यक्रम ने न केवल अनुसंधान की नई दिशाएं तय कीं, बल्कि वैश्विक शैक्षणिक सहयोग को भी एक मजबूत मंच प्रदान किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर और 'विज्ञान श्री' पुरस्कार विजेता, प्रो. भीम सिंह ने शोध की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित शोधकर्ताओं और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में केवल शोध करना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे 'अनुप्रयोग-उन्मुख' (application-oriented) बनाना जरूरी है। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि नवाचार और स्टार्टअप आधारित समाधान ही भविष्य में रोजगार सृजन का मुख्य आधार बनेंगे, जिससे देश तकनीकी रूप से और अधिक आत्मनिर्भर होगा।
इस गरिमामयी अवसर पर आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। सम्मेलन के दौरान डीन (अनुसंधान एवं विकास) डॉ. संतोष बिस्वास और विद्युत अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष डॉ. अविशेक अधिकारी ने भी अपने विचार साझा किए। शिक्षा जगत और उद्योग जगत के दिग्गजों द्वारा दिए गए मुख्य भाषणों ने प्रतिभागियों को बिजली क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों और आधुनिक समाधानों से अवगत कराया।
सम्मेलन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 500 से अधिक शोधपत्र प्राप्त हुए थे। एक बेहद कठिन और गहन समीक्षा प्रक्रिया के बाद केवल 235 उच्च गुणवत्ता वाले शोधपत्रों को ही प्रस्तुति के लिए चुना गया। इन तकनीकी सत्रों और चर्चाओं के माध्यम से प्रतिभागियों को स्मार्ट ग्रिड, इलेक्ट्रिक वाहन और सौर ऊर्जा जैसे उभरते क्षेत्रों में हो रहे नवीनतम बदलावों को समझने का मौका मिला। डॉ. शैलेंद्र कुमार और डॉ. कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन को सफल बनाने में डॉ. ओम हरि गुप्ता और डॉ. जितेंद्र कुमार (एनआईटी जमशेदपुर) का भी विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने IEEE, सभी प्रायोजकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए इस सफल अध्याय का समापन किया। अब इस यात्रा का अगला पड़ाव 'EPREC 2027' होगा, जिसकी मेजबानी एनआईटी जमशेदपुर द्वारा की जाएगी।
भक्ति में डूबी बुजुर्ग महिला पर नशेड़ी का खूनी हमला, दो की हालत गंभीर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रविवार को राम मंदिर के समीप चल रहे सत्संग के दौरान एक नशे में धुत युवक ने उत्पात मचाते हुए बुजुर्ग महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाएं बुरी तरह घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राम मंदिर के पास मोहल्ले की बुजुर्ग महिलाएं एकत्रित होकर सत्संग कर रही थीं। इसी बीच क्षेत्र का एक युवक नशे की हालत में वहां पहुंचा और महिलाओं से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। जब महिलाओं ने पैसे देने से साफ़ मना कर दिया, तो युवक हिंसक हो उठा।
पैसे न मिलने से तिलमिलाए आरोपी ने आव देखा न ताव और पास ही रखे डंडे को उठाकर बुजुर्ग महिलाओं पर हमला कर दिया। उसने महिलाओं के सिर और शरीर पर कई वार किए। इस अचानक हुए हमले से वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर आरोपी को पकड़ा।घटना की सूचना मिलते ही सक्ती पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार घटना में दो बुजुर्ग महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार सरकारी अस्पताल में जारी है।
बिलासपुर के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सिलपहरी के ब्लॉक-बी, प्लॉट नंबर-4 स्थित श्री साईं ट्रेडर्स नामक प्लास्टिक से भरे कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उससे उठता घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग ने गोदाम में रखे प्लास्टिक स्क्रैप को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस भीषण आगजनी के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, वहीं मिली जानकारी के अनुसार परिसर में प्लास्टिक कबाड़ का काम किया जाता है।
छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड... अलसुबह के कोहरे ने जनजीवन किया प्रभावित
रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ी हुई है। प्रदेश केसरगुजा संभाग समेत अंबिकापुर शहर में इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है। सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मुख्य मार्गों में वाहनों की रफ्तार कम हो गई है।
सरगुजा संभाग में ठंड और कोहरे का सबसे ज़्यादा असर स्कूली छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है। सुबह-स्कूल जाने वाले बच्चों को ठिठुरन के साथ-साथ सड़कों पर कम दिखाई देने की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नज़र आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन चलाना भी जोखिम भरा हो गया है। वाहन चालक इंडिकेटर और हेडलाइट का सहारा लेकर धीमी गति से सफर कर रहे हैं, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। अभी आने वाले दिनों में ठंड में कमी होने के असार नहीं दिख रहे हैं।