रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से किए जाने वाला रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ इस शनिवार 8 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ नौ केंद्रों में किया गया। जिसमें सरोना, बुढ़ापारा, अमलीड़ीह, अवंति विहार, टाटीबंध, रोहणीपुरम, शंकर नगर, डंगनिया और चौबे कालोनी केंद्र की महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुई। इस दौरान कई केंद्रों में अथर्वशीर्ष का पाठ भी उत्साह के साथ किया गया।

आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि राजधानी में शुरू हुई गुलाबी ठंड की स्वागत डंगनिया केंद्र की महिलाओं ने गुलाबी साड़ी के साथ किया। गुलाबी साड़ी में पहनकर को महिलाओं ने अथर्वशीर्ष अवतरण, रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा, भजन का पाठ के साथ दिवाली मिलन केंद्र की सदस्या श्रद्धा मारघड़े के निवास पर मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन संयोजिका ज्योति डोलस और सहसंयोजिकाओं के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ज्योति डोलस, अनुभा जाउलकर, नमिता शेष, रश्मि डांगे, श्रद्धा मारघडे, श्रद्धा देशमुख, दीपांजलि भालेराव, अर्चना कुलकर्णी, प्रिया जोगलेकर, रश्मि दलाल, सोनाली पंखराज, मीनाक्षी तारे, दिव्या पात्रीकर, गिरहे काकू, परहाद काकू, जया भावे, अर्चना टेंभे, माधुरी इंचुलकर, प्रणिता इंचुलकर, अनुजा महाडिक, रंजना राजिमवाले, अनामिका महाजन, सोनल फड़नवीस, शैला गायधानी, अंजलि काले, संध्या पद्मटिंटीवार विजया भाले उपस्थित रहीं।

इसी तरह चौबे कॉलोनी महिला केंद्र द्वारा सदस्या आकांक्षा गद्रे के निवास पर हनुमान चालीसा पाठ और गणपति अथर्वशीर्ष के 21 आवर्तन किए गए। इस दौरान प्रमोदनी देशमुख, माधुरी डबली, सुषमा आपटे, चारुशीला देव, प्राची डोनगांवकर, जयश्री पारखी, सीमा गनोदवाले, उज्वला पुराणिक और अवंती अग्निहोत्री उपस्थित थीं। बुढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने स्थानीय हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ और वंदे मातरम का गायन किया। इस दौरान हेमा पराड़कर, रीता लोखंडे, प्रणिता नलगुंडवार, अपर्णा मोघे, सुनीता साठे और अंजलि नलगुंडवार उपस्थित रही।

आस्था ने आगे बताया कि अवंती विहार महिला केंद्र की टीम ने विरासत अपार्टमेंट स्थित हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर में रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक एवं श्री राम स्तुति का पाठ किया। जिसमें जागृति भाकरे, शुभदा चौधरी, अरुणा प्रजापति, संजोगिता, छाया महाजन, निधी पटेल, मीनाक्षी प्रजापति, लक्ष्मी प्रजापति, सुनिता अग्रवाल, स्मिता पटनायक, स्वपनिता साहू, कनक रानी शामिल हुई।

शंकर नगर महिला केंद्र की सदस्यों ने शंकर नगर स्थित हनुमान मंदिर में एकत्रित होकर गणपति अथर्वशीर्ष, रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा का पाठ और वंदे मातरम का गायन किया। इस दौरान मधुरा भागवत, आयुषी विठालकर, स्मिता कोमजवार, मनीषा भांडारकर, निर्मला पिंपले, मेधा कोतवालीवाले, स्वाती जोशी, श्वेता डबली, आशा पवार और सुनीता वंजारी उपस्थित रहीं।

आस्था काले ने आगे बताया कि इसी तरह रोहिणीपुरम महिला केंद्र की टीम ने सेक्टर-1 स्थित शिवधाम मंदिर में अथर्वशीर्ष, रामक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा और वंदे मातरम का पाठ किया। इस दौरान साधना बहिरट, मीना विभूते, अपर्णा जोशी, मंगला कुळकर्णी, चित्रा बल्कि, श्यामल जोशी, सोनाली कुळकर्णी, शताब्दी पांडे, ज्योति पटेल और अलका कुळकर्णी उपस्थित रहीं। अमलीडीह केंद्र की महिलाओं ने अपना गार्डन अमलीडीह स्थित हनुमान मंदिर में पाठ किया। इसमें अर्चना भाकरे संयोजिका, अपराजिता शर्मा, अरुणा अय्यर, दीप्ति चालीसगांवकर उपस्थित रही।

इसी तरह टाटीबंध केंद्र की महिलाओं ने भी उत्साह के साथ पाठ किया। इस दौरान रश्मि गोवर्धन, हर्षा पेदे, वर्षा परमानंद, सपना जोशी, ज्योति ठाकुर, रत्ना विंचुलकर, अंजली खेर, जया देशमुख, कुंद्रा आप्टे, मंजू मारकले, नंदा दाहीकर, अंजली देवोते, विनित मारकले,मंजू भंडारी और लीना साठे उपस्थित रहीं। वहीं सरोना केंद्र की महिलाओं ने भी अथर्वशीर्ष, रामरक्षा स्त्रोत्र, हनुमान चालिसा का पाठ और वंदे मातरम् का गायन उस्ताह के साथ किया। इस दौरान आरती ठोंबरे, विभा पांडे, अलका मोडक, डॉ अलका गोळे, जयश्री ढेकणे, प्रियंका बोरवणकर और रमा धारवाडकर उपस्थित रहीं।
