- बृहनमहाराष्ट्र मंडल के राष्ट्रीय अधिवेशन में परितोष डोनगांवकर ने दिया जागरूकता संदेश
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल रायपुर में आयोजित बृहनमहाराष्ट्र मंडल के 73वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन प्रथम सत्र में व्याख्यान माला श्रृंखला की प्रथम कड़ी में महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के प्रभारी परितोष डोनगांवकर ने बढ़ते साइबर क्राइम के तरीकों और बचाव पर महत्वपूर्ण जानकारी सभी से साझा की।
परितोष ने बताया कि हैकिंग, फिशिंग, पहचान की चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर जासूसी, बाल शोषण जैसे और भी प्रकार से साइबर क्राइम इन दिनों लोगों के साथ हो रहे है। कुछ सावधानियों और सतर्कता से इनसे बड़ी आसानी से बचा जा सकता है। कोई अनजान कालर आपको कॉल या मैसेज कर आपकी किसी सर्विस को बंद होने का बात करता है, आनलाइन खरीदी या आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपको बताकर आपको विश्वास में लेता है तो सचेत हो जाइए आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते है। लुभावना आफर देता है या आपके किसी सर्विस के ब्लॉक होने का भय दिखाता है, आपकी किसी एग्जिस्टिंग सर्विस, ऑनलाइन खरीददारी या व्यक्तिगत जानकारी देकर आपको विश्वास में लेता है तो सचेत हो जाएं आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।
साइबर क्राइम से बचने के लिए कुछ आवश्यक सावधानियाँ
• यदि कोई अनजान व्यक्ति आपको कॉल या मैसेज कर आपको लुभाता है या आपके किसी सर्विस के ब्लॉक होने का भय दिखाता है, आपकी किसी एग्जिस्टिंग सर्विस, ऑनलाइन खरीदारी या व्यक्तिगत जानकारी देकर आपको विश्वास में लेता है तो सचेत हो जाएं आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते है।
• अंजान व्यक्ति आपको फोन पर अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, पैन कार्ड का नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी साझा करने के लिए प्रलोभित कर सकता है, ऐसे झांसे मे न आये।
• बीमा, फाइनेंस, किश्त, लोन, केवाईसी अपडेट, सिम ब्लॉक होना, लॉटरी या लक्की ड्रा जैसे फोन कॉल/मैसेज के झांसे में न आएं।
• लोन ऐप के झांसे में न आएं, ये बाद में आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं।
• अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जैसे क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क, टीम विवर को अपने मोबाईल में इंस्टाल ना करें।
• अनजान नंबर से आए लिंक्स को कभी क्लिक ना करें इससे आपका फोन हैंक हो सकता है।
• अनजान नंबर के वीडियो कॉल न उठाएँ, फोन उठाते ही आप ब्लैक मैलिंग के शिकार हो सकते है।
• सोशल मीडिया पर अंनजान व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचें।
• ध्यान रखें, क्यूआर कोड पर स्कैन केवल पेमेंट करने के लिए होता हैं, पेमेंट मंगाने के लिए नहीं।
• यूपीआई से पेमेंट रिसीव करते समय पिन एंटर न करें।
• गूगल में कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते वक्त सावधानी बरते, कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा संबंधित कंपनी के वेबसाइट पर जाएं।
• सोशल मीडिया एकाउंट्स पर टू स्टेप वेरीफिकेशन का उपयोग कर प्रोफाइल लॉक रखें।
• सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली खबरों से बचे व बिना जांचे फॉरवर्ड न करें।
• यदि कोई फोन कॉल के माध्यम से यह बोले कि आपका बच्चा रेप केस में फंस गया है तो हो जाए सावधान। घबराएं नहीं नजदीक पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।
• किसी अनजान व्यक्ति द्वारा आपका परिचित बनकर आपके खाते में राशि भेजने का झांसा देकर ठगी कर सकता है। सोशल साईट में पार्ट-टाइम नौकरी, घर बैठे काम, पैंसिल पैकिंग जैसे झांसे में ना आए। किसी भी वाट्सएप या टैलीग्राम गु्रप से जुड़कर शेयर में निवेश करने से बचे।
• वाट्सएप पर आए किसी अन्य प्रकार के एप्लीकेशन (एपीके फाईल) को डाउनलोड या इंस्टाल न करें।
किसी कारणवश यदि आप साइबर क्राइम के शिकार होतें है तो घबराएं नहीं सावधानी से और शांति पूर्वक समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें और शीघ्र ही Help Line Number 1930 में कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करें। आज का डिजिटल युग आपकी सुविधा के लिए है अतः सावधानीपूर्वक सुरक्षा संसाधनों एवं प्रणालियों का उपयोग करते हुए अपनी दैनिक कार्यप्रणाली आसान बनाएं।