महाराष्ट्र मंडल ने मंदिरों में किया राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यत्मिक समिति की ओर से शुरू किए गए राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ का साप्ताहिक सिलसिला 24वें सप्ताह शनिवार की शाम को जारी रहा। मंडल के कई केंद्रों की महिलाओं ने समीस्थ मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का कई बार पाठ किया।
आध्यात्मिक समिति की प्रमुख आस्था काले ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को होने वाले राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा के पाठ से मनुष्य भय रहित हो जाता है। बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ करते समय अनेक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान सुनील गायकवाड़, शुभम अग्रवाल, भूपेन डागा, राजेश कदम, प्रणिता नलगुंडवार, अंजलि नलगुंडवार, ज्योति पवार, हेमा पराडकर सहित कई भक्तगण व महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सभासद उपस्थित रहे।
इधर सरोना केंद्र की महिला सभासदों ने सालासर ग्रीन्स स्थित हनुमान मंदिर में राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। इस दौरान जयश्री ढेकणे, सुरेखा पाठक, आरती ठोंबरे, मीना परदेशी, दीप्ति शिलेदार, विभा पांडे, प्रविणा बापट, शांति महाजन, शिखा चोरनेले और ज्योति अग्रवाल प्रमुख रुप से उपस्थित थीं।
तात्यापारा चौक स्थित प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में तात्यापारा केंद्र की वरिष्ठ सभासदों ने कई बार राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। निशा राहटगांवकर और प्रभा हिशीकर के नेतृत्व में पाठ के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उपस्थित रही। पाठ करने वालों में प्रमुख रूप से कुमुद कान्हे, संध्या खंगन, अलका संत, प्रदुम्न्य कुसरे, उषा कुसरे, वर्षा डांगे, रेखा डोनगांवकर, सौ. भागवतकर, श्रीमती गुप्ता शामिल रहीं। इसके अलावा भी महाराष्ट्र मंडल के अनेक केंद्रों की महिलाओं ने समीपस्थ मंदिरों में जाकर राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का स्वस्फूर्त पाठ किया।