रायपुर
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए : राज्य निर्वाचन आयोग 31 दिसंबर को चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगा
रायपुर | छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का चुनावी बिगुल बजने वाला है। 30 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण होगा और इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग 31 दिसंबर को चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगा। यदि 31 दिसंबर को घोषणा नहीं होती, तो चुनाव महीना भर के लिए टलने संभावना है, क्योंकि 1 जनवरी से नई मतदाता सूची पर काम शुरू हो जाएगा। लिहाजा राज्य निर्वाचन आयोग को इससे पहले चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करना होगा। चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को आचार संहिता के संदर्भ में गाइडलाइन जारी किया है।
बता दें कि राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत द्वारा जारी 14 पेज की गाइडलाइन में चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू करने का उल्लेख किया गया है। इसके तहत सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक, कलेक्टर की अनुमति के बिना अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत नहीं होगा और चुनाव की घोषणा के साथ ही नियुक्ति और पोस्टिंग पर भी प्रतिबंध लग जाएगा। चुनाव के दौरान सरकार के मंत्री कोई नई घोषणाएं नहीं कर सकेंगे और न ही भूमिपूजन या उद्घाटन कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे।
इसके साथ ही मंत्रियों के लिए भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यदि मंत्री निजी दौरे पर हैं या प्राइवेट स्थान पर गए हैं, तो उनकी सुरक्षा में कोई अतिरिक्त फोर्स नहीं लगाई जाएगी। उन्हें जो सुरक्षा दी गई है, उसी में यात्रा करनी होगी। इसके साथ ही रेस्ट हाउस या सर्किट हाउस में मंत्री केवल सरकारी अधिकारियों या कर्मचारियों को बुला सकते हैं, लेकिन किसी निजी स्थान पर उनसे मिलना मना होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के पोस्टर का किया विमोचन
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने की विभाग के योजनाओं की समीक्षा
जिला पंचायत के अध्यक्षों का आरक्षण रायपुर के निमोरा में 30 दिसम्बर को
रायपुर। राज्य के 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार आरक्षण एवं प्रवर्गवार महिलाओं के स्थानों का आरक्षण 30 दिसम्बर को होगा। आरक्षण की यह कार्यवाही संचालक पंचायत द्वारा सुबह 10 बजे से ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की आम सूचना का प्रकाशन संचालक पंचायत द्वारा 23 दिसम्बर को किया गया है। संचालक पंचायत द्वारा आरक्षण की कार्यवाही की जानकारी 30 दिसम्बर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रेषित की जाएगी।
पंचायत निर्वाचन वर्ष 2024-25 हेतु आरक्षण की कार्यवाही के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समय सारणी घोषित कर दी गई है। समय-सारणी के अनुसार 28 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही एवं अधिसूचना का प्रकाशन संबंधित जिलों के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि इस संबंध में आरक्षण की कार्यवाही हेतु सूचना का प्रकाशन 23 दिसम्बर को संबंधित जिलों के कलेक्टरों द्वारा किया जा चुका है। आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर 29 दिसम्बर को कलेक्टरों द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास को जानकारी प्रेषित की जाएगी।
अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने रचा इतिहास, निकाला फेफड़े और हार्ट से चिपका पांच किलो का ट्यूमर
8वीं रिंग फाइट नेशनल स्पर्धाः प्रतिभागियों को मंडल ने भेंट किए ट्रैक सूट, किट
0- नेशनल स्पर्धा में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम कल होगी रवाना
0- एसोसिएशन के संरक्षक ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन
रायपुर। आठवीं रिंग फाइट नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक आंध्रप्रदेश के कर्नूल जिले में किया जा रहा है। इस नेशनल स्पर्धा में 22 राज्यों की टीम हिस्सा लेगी। छत्तीसगढ़ की टीम पहली बार इस स्पर्धा में भाग लेने जा रही है। छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन ने स्पर्धा में भाग लेने के लिए 11 खिलाड़ियों का चयन किया हैं, जिन्हें मंगलवार को महाराष्ट्र मंडल में ट्रैक सूट और किट दिया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक अजय मधुकर काले और अध्यक्ष चेतन गोविंद दंडवते ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। अजय काले ने प्रतिभागियों से कहा कि आपका चयन होना ही आपकी आधी जीत को पक्की करता है। अब यहां से रवाना होने से लेकर प्रतियोगिता में शामिल होते तक सिर्फ जीत के बारे में सोचना ही आपको जीत दिलाएगा। ऐसी स्पर्धाओं में हार- जीत लगी रहती है, लेकिन आप सभी पूरी लगन और जीतने की जिद के साथ खेलना। सच्ची लगन और जुनून ही सफलता का आधार होती है।
एसोसिएशन के महासचिव ओपी कटारिया ने बताया कि 27 से 29 दिसंबर को आंध्रप्रदेश में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ की टीम गुरुवार को सुबह 11 बजे वैनगंगा एक्सप्रेस से रवाना होगी। 11 सदस्यीय टीम में जतिन साहू, तारक प्रसाद साहू, डुमेश्वरी साहू, मुरली मनोहर साहू, वर्तिका क्षीरसागर, चितेश साहू, खिलेंद्र कुमार साहू, अक्षत चंद्राकर, लक्ष्मी नारायण साहू, मीनाक्षी साहू, पुष्कर साहू के साथ कोच प्रवीण क्षीरसागर (पुरुष वर्ग) और मालती मिश्रा (महिला वर्ग) साथ में जाएंगे। स्पर्धा में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ी 12 से 22 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। स्पर्धा अलग- अलग आयु वर्ग और वजन के अनुसार होगी। इस अवसर पर एसोसिएशन की गीता श्याम दलाल, सुबोध टोले, हेमंत मार्डीकर और दीपक पात्रीकर विशेष रुप से उपस्थित थे।
पुरुष बॉक्सिंग टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए रवाना
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पुरुष बॉक्सिंग टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गई। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) की पुरुष बॉक्सिंग टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता, जो 26 दिसंबर 2024 से गुरु काशी विश्वविद्यालय, भठिंडा (पंजाब) में आयोजित होगी, में भाग लेने के लिए 24 दिसंबर 2024 को रवाना होगी।
टीम के कोच राहुल कुमार पासवान और मैनेजर सुरज कुमार देशलहरे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल खेल निदेशक प्रो. रीता वेंणु गोपाल, और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजीव चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। टीम में रुद्र, एलेक्स, कुश, विजय, शेखर, धनंजय, सनत और वेणु शामिल है। विश्वविद्यालय प्रशासन और खेल विभाग ने विश्वास जताया है कि टीम इस प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।
प्रवर्तन 2024... स्टार्ट अप आईडिया पिच कर आकर्षक फंडिंग पाने का मिलेगा मौका
रायपुर। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (NITRRFIE) 27 दिसंबर 2024 को स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी), नई दिल्ली के सहयोग से प्रवर्तन 2024 का आयोजन कर रहा है। इस प्रमुख स्टार्टअप आउटरीच इवेंट का उद्देश्य महत्वाकांक्षी उद्यमियों, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों और निवेशकों को नवाचार और उद्यमशीलता की सफलता को बढ़ावा देने के लिए एक साथ लाना है। यह कार्यक्रम नवोदित उद्यमियों को स्टार्टअप इकोसिस्टम की जानकारी प्राप्त करने, प्रमुख निवेशकों के साथ नेटवर्क बनाने और अपने अभिनव विचारों को प्रस्तुत करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में आकर्षक पैनल चर्चाएँ और स्टार्टअप पिचिंग सत्र होंगे, जो प्रतिभागियों को अनुभवी उद्योग पेशेवरों से सीधे सीखने और अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग जुटाने का अवसर प्रदान करेंगे।
इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण वक्ताओं की प्रतिष्ठित लाइनअप है। अराली वेंचर्स के सह-संस्थापक और मेनेजिंग पार्टनर श्री राजीव रघुनंदन वेंचर कैपिटल और स्टार्टअप मेंटरशिप में बहुत अनुभव रखते हैं। राजीव ने कॉर्पोरेट फाइनेंस, बिजनेस कंसल्टिंग और टेक्नोलॉजी में 20 से अधिक वर्ष बिताए हैं। उन्होंने 2018 में अराली वेंचर्स की स्थापना की, जो डीप-टेक और एंटरप्राइज-टेक स्टार्टअप पर ध्यान केंद्रित करता है, और स्टार्टअप को उनके संचालन को कुशलतापूर्वक बढ़ाने और आवश्यक फंडिंग हासिल करने के लिए सक्रिय रूप से सलाह देता है। रणनीति बनाने और उसके निष्पादन में उनका व्यापक नेटवर्क और विशेषज्ञता उन्हें भारत के उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बनाती है। एक अन्य प्रमुख वक्ता सुश्री ऋचा बाजपेयी हैं, जो कैंपस फंड की सह-संस्थापक हैं, जो विशेष रूप से छात्र-नेतृत्व वाले स्टार्टअप में निवेश करती है।
ऋचा युवा उद्यमियों को स्टार्टअप की प्रतिस्पर्धी दुनिया में सफल होने के लिए आवश्यक संसाधन और सलाह प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके साथ श्री रोहन पिचा भी हैं, जो यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स के विश्लेषक हैं। वह यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स में निवेश टीम के साथ काम करते हैं, जहाँ वे मुख्य रूप से डील सोर्सिंग, मौजूदा पोर्टफोलियो कंपनियों के साथ काम करके उन्हें बढ़ने और व्यवसाय विकास समस्याओं से निपटने और दैनिक फंड ऑपरेशन में मदद करते हैं। उनकी फर्म ने फिनटेक, मीडिया और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप का समर्थन किया है, जिससे उन्हें भारत के स्टार्टअप परिदृश्य को आकार देने में एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है।
यह कार्यक्रम स्टार्टअप पिचिंग सत्र में भाग लेने के लिए फंडिंग की तलाश कर रहे स्टार्टअप के लिए भी एक अवसर है, जहाँ वे निवेशकों को अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे वे फंड जुटा सके और आकर्षक फंडिंग प्राप्त कर सके। इस इवेंट के पंजीकरण के लिए लिंक - https://bit.ly/4003KGY और पिचिंग पंजीकरण के लिए - https://bit.ly/49ETwzb है।
इस अद्भुत कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए डॉ. अनुज कुमार शुक्ला असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रभारी, इनक्यूबेशन सेल ने कहा कि " प्रवर्तन 2024 विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। एक ऐसा मंच जो स्टार्टअप को उद्योग के नेताओं, नीति निर्माताओं और निवेशकों के साथ जोड़ता है, यह विकास को गति देता है और अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने को प्रोत्साहित करता है। यह पहल न केवल स्थानीय उद्यमशीलता क्षमताओं को बढ़ाएगी बल्कि वैश्विक स्टार्टअप हब बनने के भारत के दृष्टिकोण के साथ भी कदम मिलाती है। प्रवर्तन स्टार्टअप को मेंटरशिप, फंडिंग और संसाधनों तक पहुंच बनाने में सक्षम बना रहा है, जिससे एक ऐसा प्रभाव पैदा हो रहा है जो पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करता है और छत्तीसगढ़ जैसे उभरते क्षेत्रों की अप्रयुक्त क्षमता को अनलॉक करता है।"
प्रवर्तन 2024 प्रेरणा, ज्ञान-साझाकरण और नेटवर्किंग का दिन होने का वादा करता है, जो उपस्थित लोगों में उद्यमशीलता की चिंगारी को प्रज्वलित करेगा। दूरदर्शी और नवप्रवर्तकों को एकजुट करके, यह भारत में स्टार्टअप विकास के लिए एक मजबूत और टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का प्रयास करता है।
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता : अण्डमान-निकोबार और मणिपुर से रायपुर पहुॅंचें खिलाड़ी
गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत, जनजातीय खिलाड़ियों का आना शुरू
रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रही 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए जनजातीय खिलाड़ियों का रायपुर पहुॅचना शुरू हो गया है। आज दूरस्थ अण्डमान-निकोबार द्वीप और उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर से खिलाड़ी रायपुर पहुँचें। अण्डमान-निकोबार से 20 सदस्यीय दल और मणिपुर से 28 खिलाडियों का रायपुर पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। शबरी कन्या आश्रम परिसर में सभी खिलाड़ियों, कोच और प्रबंधकों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छों के साथ रायपुर में स्वागत किया गया। अण्डमान-निकोबार से आये खिलाड़ियों में विशेष पिछड़ी जनजाति ग्रेट अण्डमानी की 2 सदस्य जुरोल और पिगरी भी शामिल है। मणिपुर के खिलाड़ियों ने रायपुर पहॅुंचने पर किए गए स्वागत के प्रति खुशी जाहिर की। अण्डमान-निकोबार के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी तारीफ की। सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के उत्साह से भरे नजर आएं। आने वाले दो दिनों में अन्य प्रदेशों से भी तीरंदाजी और फुटबॉल के जनजातीय खिलाड़ी रायपुर पहॅुंचेंगे। खिलाड़ियों का स्वागत अमर बंसल, सचिव स्वागत समिति, डॉ. अनुराग जैन सचिव वनवासी विकास समिति, उमेश कच्छप, अध्यक्ष वनवासी विकास समिती छत्तीसगढ़, प्रवीण ढोलके क्षेत्रीय संगठन मंत्री , सुभाष बड़ोले क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री, राम नाथ कश्यप प्रान्त संगठन मंत्री, रवि गोयल, गोपाल बियानी, माधवी जोशी ने किया ।
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संम्बद्ध संस्था वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित की जा रही 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता 27 से 31 दिसम्बर तक राजधानी रायपुर में होगी। प्रतियोगिता में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्षेत्र अनुसार 33 प्रांतों के आठ सौ से अधिक जनजातीय बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता में फुटबॉल और तीरंदाजी की प्रतिस्पर्धायें होंगी। फुटबॉल की प्रतिस्पर्धाएं कोटा स्टेडियम और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मैदान पर होंगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
वनवासी विकास समिति के प्रचार-प्रसार प्रभाग के प्रभारी राजीव शर्मा ने आज यहां बताया कि देशभर में जनजातीय खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने और उन्हें पहचान कर भविष्य के राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस बार 24वीं प्रतियोगिता राजधानी रायपुर में हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अण्डमान निकोबार से लेकर दिल्ली, पंजाब तक के लगभग 33 प्रांतों से जनजातीय खिलाड़ी शामिल होंगे। तीरंदाजी की प्रतियोगिता जूनियर और सब जूनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं के लिए होगी। फुटबॉल प्रतियोगिता में जूनियर सब जूनियर वर्ग में जनजातीय बालक अपने खेल का जौहर दिखाएंगे।
शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रांतों से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रायपुर आने वाले जनजातीय खिलाड़ियों के आवास और भोजन की व्यवस्था वनवासी विकास समिति द्वारा की जा रही है। रोहणीपुरम स्थित शबरी कन्या आश्रम परिसर में बालिकाओं को रखा जाएगा। सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती शिक्षा संस्थान परिसरों में बालकों के आवास की व्यवस्था रहेगी। सभी के लिए शबरी कल्याण आश्रम परिसर में नास्तें और भोजन की व्यवस्था की गई है। आवास स्थल से खेल मैदान तक आने-जाने के लिए खिलाड़ियों को वाहन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी के साथ प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
सुरक्षा के लिए आंबेडकर अस्पताल में बंदूकधारी : आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
रायपुर | सुरक्षा को पुख्ता करने आंबेडकर अस्पताल में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव पर अब तक काम पूरा नहीं हुआ है। इधर सशस्त्र बल के लिए ठेका एजेंसी ने बंदूकधारी जवान मुहैया कराया है।
मेडिकल कालेज और आंबेडकर अस्पताल के लिए आधा दर्जन सशस्त्र जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। अभी रात की पाली में तैनाती की जा रही है और संख्या बढ़ने पर दिन में भी सशस्त्र जवान नजर आएंगे। कोलकाता के आरजी कर कालेज में हुई घटना के बाद शासकीय मेडिकल कालेज रायपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की आवश्यकता महसूस की गई थी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा चौकी में मौजूद पुलिस बल और सशस्त्र जवानों की तैनाती के निर्देश दिए थे।
सितंबर में जारी इस आदेश के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस विभाग को दर्जनभर जवानों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर अब तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं सशस्त्र जवानों की संख्या बढ़ाने के लिए अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी सीएमएस को निर्देशित किया था। करीब तीन महीने बाद बंदूकधारी जवानों की तैनाती का काम शुरू कर दिया गया है। शुरुआती दौर में आधा दर्जन रायफल धारी जवानों को तैनात किया गया है, जिसमें से तीन मेडिकल कालेज और तीन अस्पताल की तरफड्यूटी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इतने ही जवान और बुलाए जाएंगे, जिसके बाद उन्हें रात के साथ दिन में भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता 27 से 31 दिसंबर तक... तैयारियां शुरू
रायपुर। राजधानी रायपुर में 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियां तेज हो गई है। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संम्बद्ध संस्था वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता 27 से 31 दिसम्बर तक राजधानी रायपुर में होगी।
वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के सचिव डा. अनुराग जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 23 राज्यों के आठ सौ से अधिक जनजातीय बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता में फुटबॉल और तीरंदाजी की प्रतिस्पर्धायें होंगी। फुटबॉल की प्रतिस्पर्धाएं कोटा स्टेडियम और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मैदान पर होंगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
डा. जैन ने आगे बताया कि आयोजन के शुभारंभ 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया होंगे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्ण देव साय करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येद्र सिंह उपस्थित रहेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम विशेष अथिति के रुप में शामिल होंगे।
वहीं दूसरी ओर समापन समारोह का आयोजन 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा शामिल होंगे। अतिथिवृन्द के रुप में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एचके नागू और वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री अतुल जोग शामिल होंगे।
डा. अनुराग जैन ने आगे बताया कि देशभर में जनजातीय खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने और उन्हें पहचान कर भविष्य के राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस बार 24वीं प्रतियोगिता राजधानी रायपुर में हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अण्डमान निकोबार से लेकर दिल्ली, पंजाब तक के लगभग 23 राज्यों से जनजातीय खिलाड़ी शामिल होंगे। तीरंदाजी की प्रतियोगिता जूनियर और सब जूनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं के लिए होगी। फुटबॉल प्रतियोगिता में जूनियर सब जूनियर वर्ग में जनजातीय बालक अपने खेल का जौहर दिखाएंगे।
गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान पेट्रोल भरी बोतल से विधायक पर हुआ हमला
रायपुर। बेमेतरा जिले में गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान भाजपा विधायक दीपेश साहू पर हमले की जानकारी सामने आ रही है। उपद्रवी तत्वों ने मंच पर मौजूद विधायक पर पेट्रोल भरी बोतल फेंकी, लेकिन निशाना चूक जाने के कारण बोतल साउंड सिस्टम ऑपरेटर युवक के सिर पर लगी। इस हमले में साउंड ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि विधायक साहू सुरक्षित बच गए।
यह घटना बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारभांठा में 23 दिसंबर की रात हुई। विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे और मंच पर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान, कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने मंच के पास से पेट्रोल से भरी बोतल फेंककर हमला किया। बोतल साउंड ऑपरेटर पवन मिर्चे के सिर पर जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम चारभांठा में आयोजित समारोह में विधायक साहू लगभग रात 11 बजे पहुंचे थे। जैसे ही मंच पर स्वागत कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान यह हमला हुआ। बताया जा रहा है कि हमला शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर किया गया था। पेट्रोल भरी बोतल के हमले में साउंड ऑपरेटर पवन मिर्चे के सिर पर गंभीर चोट लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात उपद्रवियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। यह भी जांच की जा रही है कि इस हमले के पीछे किन कारणों या व्यक्तियों का हाथ हो सकता है। इस हमले के बाद विधायक दीपेश साहू ने घटना पर चिंता जताई और कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आज से सेजबहार में कार्यक्रम
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के चलते रुट किया गया डायवर्ट
भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
रायपुर | सेजबहार में शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मंगलवार 24 दिसंबर से कार्यक्रम शुरू हो रहा है। यह 30 दिसंबर तक रोजाना दोपहर 1 से 4 बजे के बीच चलेगा। इस दौरान रोज औसतन दो लाख से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है। इस वजह से टिकरापारा, संतोषीनगर से सेजबहार जाने वाली सडक़ पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक श्रोताओं की भारी भीड़ रहेगी। अत: भारी माल वाहक वाहनों की प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ ही सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज व भखारा होकर धमतरी आवागमन करने वाले सभी लोगों से अपील है कि वे धमतरी-कुरूद-अभनपुर-माना-रायपुर रोड का उपयोग करें। कथा सुनने वालों की भीड़ की वजह से वे जाम में फंस सकते हैं। यातायात पुलिस ने जाम से बचने ये उपाय किए है -ई-रिक्शा/आटो रिक्शा को भी पार्किंग स्थल तक ही जाने मिलेगा। कार्यक्रम स्थल के पास सिर्फ आयोजक, कथा वाचक व वीआईपी की गाडिय़ों को ही एंट्री मिलेगी। 24 से 30 दिसबंर तक संतोषी नगर चौक से भरेंगाभाठा चौक तक भारी वाहनों का सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । पुराने धमतरी रोड से भखारा होकर रायपुर आवागमन करने वाले चार पहिया वाहन भी निम्न स्थान से डायवर्ट किए जाएँगे-
1)भखारा से सेजबहार मार्ग पर जीडी गोयनका स्कूल के सामने डायवर्सन रहेगा
2)संतोषी नगर से सेजबहार मार्ग पर कौशल्या (कमल) विहार चौक पर डायवर्सन रहेगा । कार्यक्रम में आने वालों के लिए लगभग एक-दो किलोमीटर की दूरी में 8 पार्किंग स्थल निर्धारित की गई है। उनमें पचास हजार से ज्यादा गाडिय़ां पार्क करने की व्यवस्था है। जाम न लगे इसलिए कथा स्थल से पार्किंग करीब एक-दो किलोमीटर की दूरी पर रखी गई है। लोगों को लगभग डेढ़ किमी पैदल चलकर कार्यक्रम में जाना होगा। संतोषी नगर की ओर से जाने वाले बालाजी विहार, हाई स्कूल, अविनाश सिटी कालोनी के मार्ग में वाहन पार्क करेंगे।
खिलौरा, छछानपैरी, खोरपा,मुजगहन की ओर से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कालेज मैदान, हाउसिंग बोर्ड कालोनी और मुजगहन गौठान में वाहन पार्क करेंगे।
अपील:- टिकरापारा से सेजबहार होकर रोज औसतन 1 लाख गाडिय़ां गुजरती हैं। सुबह और शाम को भीड़ का प्रेशर ज्यादा होने पर संतोषीनगर चौक एवं कार्यक्रम स्थल के सामने जाम लग सकता है,अत: अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
रायपुर-धमतरी आवागमन करने वाले आमजन उपरोक्त अवधि में माना-अभनपुर-कुरूद मार्ग से आवागमन कर असुविधा से बचे।
किन्नरों को समाज में समानता और सम्मान का अधिकार दिया : मोदी सरकार ने “ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिनियम 2019” पारित कर
रायपुर | ट्रांजेन्डरों ने सोमवार को केन्द्र सरकार व्दारा दिए गए नागरिक अधिकारों,सुरक्षा, भेदभाव दूर करने, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की दी गई सुविधाओं की जानकारी के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण में एक कार्यशाला का आयोजिन किया गया।
नेशनल काउंसलिंग फॉर ट्रांसजेंडर कौंसिल की सदस्य विद्या राजपूत, रवीना बरिहा, पप्पी देवनाथ ने प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्य़शाला के दौरान संबोधित किया। महासमुन्द की ट्रांसजेन्डर रवीना बरिहा ने विधि की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होनें बताया भगवान श्रीराम के लंका से अय़ोध्या लौटने के बाद उन्होंने किन्नरों की भक्ति से प्रसन्न हो कर आर्शीवाद दिया, इसी आर्शीवाद के कारण किन्नरों को विशेष शक्तियां प्राप्त हुई और उन्हें समाज में एक खास स्थान मिला। ब्रिट्रिश काल के पूर्व काफी मान सम्मान दिया जाता था। इन्हे किन्नर सहित लगभग 12 नामों से जाना जाता था। लेकिन ब्रिट्रिशकाल में ट्रांसजेन्डरों का बहुत दमन किया गया और उन्हें अपराधी घोषित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सन् 2019 में “ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019” पारित किया। यह अधिनियम ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज में समानता और सम्मान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अधिनियम ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को कई महत्वपूर्ण अधिकार प्रदान करता है, इसमें लिंग पहचान का अधिकार,शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवा, भेदभाव के खिलाफ सुरक्षा, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज प्राप्त करने का अधिकार दिया गया। इस अधिनियम के पारित होने से भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन की पहल पर आयोजित इस कार्यशाला में विद्या राजपूत ने आगे कहा कि इन दिनों ट्रांसजेन्डरों की सामने सबसे बड़ी समस्या आवास की कमी है। इसके लिए रायपुर विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओ में किन्नरों को भी आवास और फ्लैट आवंटित कर सकता है। इस पर रायपुर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिम्मी नाहिद ने कहा कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में कई संपत्तिया उपलब्ध है उनमें से ट्रांसजेन्डर समुदाय अपनी आवश्यकतानुसार संपत्ति क्रय कर सकता है। संपत्ति क्रय करने के लिए बैंक से ऋण भी लिया जा सकता है। भविष्य में जो आवासीय योजनाएं बनाई जाएगी, उनमें छत्तीसगढ़ शासन से अनुरोध कर ट्रांसजेन्डरों के लिए भी आवासीय सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा।
स्मार्ट सिटी सीओओ ने राजकुमार कालेज से आमानाका ब्रिज : विकास कार्यो को देखा एवं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये
रायपुर | रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी अबिनाष मिश्रा के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी के सीओओ उज्जवल पोरवाल ने महाप्रबंधक तकनीकि पंकज कुमार पंचायती सहित स्मार्ट सिटी के तकनीकी स्टाफ एवं कंसलटेंट की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी द्वारा जीई रोड में राजकुमार कालेज के सामने से आमानाका ओव्हर ब्रिज तक एवं साइंस कालेज के पास डीडी नगर रोड में प्रगतिरत विकास कार्यो का प्रत्यक्ष अवलोकन कर स्थल समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माणाधीन आमानाका ब्रिज के नीचे वेंडिंग जोन विकास के कार्य की फिनिसिंग को शीघ्रता से सतत मॉनिटरिंग कर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये । जीई रोड में सडक किनारे बनाये गये पाथवे के कार्यो में निरीक्षण के दौरान व्यवहारिक आवश्यकतानुसार सुधार व मरम्मत संबंधी कार्यो को अगले 10 दिनों के भीतर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये है। साइंस कालेज के पास डीडी नगर की ओर जाने वाले मार्ग में स्मार्ट सिटी द्वारा करवाये जा रहे रेलिंग लगाने के कार्य एवं पेंटिंग कार्य को तेज गति प्रदान कर शीघ्रता से पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। तकनीकी स्टाफ एवं कंसलटेंट को कार्यो की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग कर सभी कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाने निर्देशित किया गया है।
तेलीबांधा, पंडरी व फाफाडीह बॉक्स क्रिकेट काम्पलेक्स को लोकार्पण हेतु तैयार रखने के दिये निर्देश
आयुक्त ने फाफाडीह में प्रगतिरत बॉक्स स्पोर्टस काम्पलेक्स के कार्य को देखा
युवाओं और बच्चों को खेलों हेतु सुरक्षित स्थान सहित स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त होगा
रायपुर | आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर में नगर निगम रायपुर द्वारा युवाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान खेलों हेतु उपलब्ध करवाकर स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने तेज गति से प्रगतिरत बॉक्स स्पोर्टस काम्पलेक्स के विकास कार्य को फाफाडीह एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे पहुंचकर नगर निगम अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, अंशुल शर्मा की उपस्थिति में देखा ।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा तेलीबांधा एवं पंडरी एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे सुरक्षित स्थान पर युवाओं और बच्चों को खेलो हेतु स्थान दिलाने एवं स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने बॉक्स स्पोर्टस काम्पलेक्स का विकास किया है। उसका सदुपयोग पास की स्लम बस्तियों के युवा एवं बच्चें वहां पहुंचकर क्रिकेट खेलकर कर रहे है एवं उन्हें गली क्रिकेट बॉक्स स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेलकर सहज स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त हो रहा है। आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को स्थल निरीक्षण के दौरान तेलीबांधा पंडरी सहित फाफाडीह एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे बॉक्स स्पोर्ट्स काम्पलेक्स को लोकार्पण हेतु प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से फिनिशिंग पूरी कर तैयार रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
रविवि के सोमेश्वर युवा उत्सव की राष्ट्रीय परिचर्चा में चयनित... जोन स्तर पर कई विधाओं में टीम ने किया प्रदर्शन
रायपुर। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU), नई दिल्ली के तत्वावधान में 38वां साउथ ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालयीय युवा उत्सव दिनांक 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर में संपन्न हुआ। इस आयोजन में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की 49 सदस्यीय टीम ने डॉ. लक्ष्मीकांत , श्री गणेश राम बेनर्जी और सुश्री रोली जांगड़े के नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी की। टीम ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी 15 विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतिष्ठित उत्सव के दौरान परिचर्चा में सोमेश्वर प्रसाद गंजीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब वह राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। यह प्रतिष्ठित आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसकी मेजबानी एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, नोएडा द्वारा 3 मार्च से 7 मार्च 2025 तक की जाएगी। सोमेश्वर प्रसाद गंजीर की परिचर्चा में प्रथम स्थान प्राप्ति न केवल उनकी व्यक्तिगत योग्यता का प्रमाण है, बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है। राष्ट्रीय युवा उत्सव में सोमेश्वर की भागीदारी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगी।
क्लासिकल डांस में आनंदित तिवारी ने चौथा स्थान, फोक डांस में सरिता बंजारे और उनकी टीम को पांचवां स्थान मिला। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सोमेश्वर प्रसाद गंजीर और वेप्रल सौम्य ने पांचवां स्थान, वन-एक्ट प्ले में भूमिका और उनकी टीम को पांचवां स्थान, कार्टूनिंग में कृति को चौथा स्थान मिला।
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय ने साहित्यिक विधाओं में अपनी शानदार प्रदर्शन से ओवरऑल लिटरेरी इवेंट्स श्रेणी में द्वितीय रनर-अप का खिताब भी हासिल किया। इस युवा उत्सव में कुल 27 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने इस आयोजन में पहली बार अधिकांश प्रतियोगिताओं में शीर्ष पांच में स्थान बनाकर अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।