रायपुर
चूड़ी लाइन स्थित बांके बिहारी मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू, लेगा भव्य आकार
रायपुरl राजधानी रायपुर के चूड़ी लाइन में स्थित बांके बिहारी मंदिर के पुनर्निर्माण का शुभारंभ हो गया। इसका शुभारंभ निगम के सभापति प्रमोद दुबे, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और चेयरमैन डा मनोज मुरारी अग्रवाल ने पूजा-अर्चना के साथ किया।
मोद दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसे प्रभु श्री हनुमान ने माता-सीता का पता लगाए बिना चैन नहीं लेने का संकल्प लिया था, उसी प्रकार आज से हम सब लोग इस मंदिर का निर्माण पूरा करने का संकल्प लेते हैं। इस मंदिर के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई भी बाधा मेरे रहते हुए नहीं आएगी।
मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि पूरे मोहल्ले वासियों के सहयोग से हम शीघ्र ही इस मंदिर का निर्माण पूरा करने में सफल होंगे। ट्रस्टी मनमोहन अग्रवाल एवं अनिल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया।
मंदिर निर्माण समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी संजय राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय बैजू अग्रवाल द्वारा 152 वर्ष पहले स्थापित श्री बांके बिहारी मंदिर के पुनर्निर्माण कार्यक्रम का पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया गया था। प्रभु की पूजा अर्चना पश्चात् निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों का पूजन कर पहला फावड़ा दीपक शर्मा द्वारा चलाया गया।
तत्पश्चात सभापति प्रमोद दुबे, अरुण दुबे, डॉ मनोज मुरारीलाल अग्रवाल, डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल , सुरेश चौधरी, नंदकिशोर अग्रवाल, नारायण अग्रवाल बंटी, श्रीगोपाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल अजय खेतान एवं अनेक मोहल्ले वासियों ने प्रतीकात्मक तौर पर फावड़ा चलाकर नव निर्माण कार्य का शुभारंभ किया ।
नव निर्माण शुभारंभ अवसर पर ट्रस्ट समिति के सचिव सुरेश चौधरी, मंदिर निर्माण समिति के सचिव नंदकिशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय खेतान, प्रचार प्रसार प्रभारी संजय राधेश्याम अग्रवाल, संरक्षक सदस्य त्रिपत जैन, नारायण अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, सुशील राखेचा, सुनील खंडेलवाल, राजनारायण अग्रवाल, पुरुषोत्तम जोशी, राजू सोनी, सुरेश गुप्ता, संजय राखेचा, अरुण कुमार तीवर, रवि मिश्रा, अजय गुप्ता, विकास गुप्ता, छैला बलि, सोनू कटारे, सुशील गुप्ता सहित अनेक मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
देश भर में यूनिटी बाईट क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाला ईमरान बाशा एम. गिरफ्तार
रायपुर। क्रिप्टो करंसी के नाम पर 300 दिनों में रकम तीन गुना करने का झांसा देकर लोगों के करोड़ों रुपये ठगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कई राज्यों में सेमिनार का आयोजन कर लोगों को अपने झांसे में लेता था। गिरोह के सदस्य ईमरानबाशा. एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रूपेश कुमार सोनकर ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भाठागांव में रहता हूं। प्रार्थी को नवम्बर 2021 में उसके परिचित ने क्रिनप्टों करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) कम्पनी के संबंध में जानाकरी दिया था। जिस पर जनवरी 2022 में कम्पनी के एमडी बाबू, सीएमडी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जानसन तथा एजेंट काजामिथीन मुनीराज द्वारा रायपुर में सेमीनार आयोजित किया गया, जिसमें इस कंपनी में निवेश करने पर निवेश की रकम 300 दिनों में तीन गुना करने का प्रलोभन दिया गया था।
प्रार्थी तथा उसके साथियों द्वारा झांसे में आकर उनके बताये ट्रोन कनेक्ट एवं क्रिप्टो हेसपे कम्पनी पर निवेश करने के लिये कम्पनी के एमडी बाबू, सीएमडी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जानसन तथा एजेंट काजामिथीन मुनीराज सहित अन्य एजेंटों के बैंक खाताओं एवं फोन पें नम्बरों में अलग-अलग तिथियों में कुल 13,13,000/- रूपये स्थानांतरित किया। कुछ दिनों पश्चात् रकम के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को गोल मोल जवाब देकर लगातार घुमाया जा रहा था। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा।
एसपी के निर्देश पर जुटी जांच टीम ने घटना में संलिप्त आरोपी ईमरान बाशा एम. को तमिलनाडू कोयम्बटूर में लोकेट किया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानीबस्ती पुलिस की 5 सदस्यीय टीम को तमिलनाडू रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तमिलनाडू पहुंच कर कैम्प कर लगातार आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी ईमरान बाशा एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी तथा उसके साथियों के साथ ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा क्रिनप्टो करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) कंपनी के नाम से देश भर में लोगों को रकम 300 दिनों में तीन गुना करने का प्रलोभन देकर लोगो से करोड़ों रूपये की ठगी करना भी बताया गया है।
राजधानी में आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट
रायपुर। राजधानी रायपुर में लुटेरों के आतंक पर अंकुश नहीं लग पाने से आए दिन घटनाएं घट रही है। हाल ही में दो लुटेरों ने एक्सप्रेस वे पर कोल्ड स्टोरेज के मुंशी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने मुंशी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उनके पास रखे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घटना कल देर रात की है। जानकारी के मुताबिक मुंशी रमाकांत सोनी डूमरती से अपने घर भनपुरी जा रहा था। इसी दौरान दो लुटेरों ने उनकी बाइक रोक ली और आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए। बताया ज रहाहै कि बैग में 85 हजार रुपये थे।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार घटना पंडरी एक्सप्रेस वे की है। 9 फरवरी की रात बाइक सवार दो शातिर लुटेरों ने वारदात का अंजाम दिया। लूटेरों ने प्रार्थी की गाड़ी रोककर आंखों में मिर्च पाउडर छिड़का और रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
‘घृणा के समय में प्रेम’ विषय पर साहित्यिक कार्यक्रम 11 और 12 फरवरी को
Book Release: तिरोहित तितुरघाट पुस्तक का सीएम ने किया विमोचन
रायपुर। धमधा के तितुरघाट में दो दर्जन से अधिक सती स्तंभों के पुरतात्विक साक्ष्य और उनकी विशेषता पर आधारित पुस्तक तिरोहित तितुरघाट का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में विमोचन किया। इसका संपादन गोविन्द पटेल ने किया है तथा भूमिका पुरातत्विद् प्रभात सिंह ने लिखी है।
धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने तितुरघाट के तिरोहित (भुला दिये गए) तालाब को फिर से ढूंढा और श्रमदान व जनसहयोग से उसकी फिर से खुदाई की। इस स्थान की प्राचीनता व ऐतिहासिकता के साथ ही तालाब के महत्व को दर्शाने इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।
इस पुस्तक में शिवनाथ नदी के किनारे स्थित 500 साल पुराने चतुर्भुजी तितुरघाट गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताई गई है। यह गांव अब वहां से उजड़ गई है, परन्तु गांव का ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व दर्शाने वाले सौ से अधिक शिलाखंड, स्थापत्य खंड वहां बिखरे पड़े हैं। जिनमें तीन शिलालेख और दो दर्जन सती स्तंभ मिले हैं। यहां एक मंदिर और तालाब भी थी।
धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने इस विलुप्त तालाब का पुनर्निर्माण करवाया। श्री पटेल इसके पूर्व टमाटर की बंपर पैदावार, तकदीर बदल सकते हैं सुनहरे दाने, छत्तीसगढ़ को तंदुरुस्त बना सकती है भाजी और छह कोरी छह आगर तरिया अऊ बूढ़वा नरवा नाम की पुस्तिका का प्रकाशन कर चुके हैं। इस अवसर पर धर्मधाम गौरवगाथा समिति के संयोजक वीरेंद्र देवांगन, ईश्वरी निर्मल, अशोक देवांगन, सामर्थ्य ताम्रकार उपस्थित थे।
आर्च डायसिस स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश
रायपुर। राजधानी रायपुर के अमलीडीह स्थित कैथोलिक चर्च में आयोजित गोल्डन जुबली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 8 फरवरी को शामिल हुए। भारत और नेपाल के लिए वेटिकन के राजदूत लियोपोल्डो जिरेल्ली, विधायक सत्यनारायण शर्मा भी समारोह में उपस्थित हैं।
भारत और नेपाल के लिए वेटिकन के राजदूत श्री लियोपोल्डो जिरेल्ली और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दीपप्रज्जवलित कर स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईसाई समाज ने शिक्षा, स्वास्थ और सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जब शिक्षण संस्थाओं का अभाव था, तब मसीही समुदाय ने स्कूल और हॉस्टल खोले। ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार- प्रसार किया। स्वास्थ्य और मानवता की सेवा के क्षेत्र समाज द्वारा अनुकरणीय कार्य किए गए। कुष्ठ रोग पीड़ितों के इलाज के लिए ईसाई समाज ने अभनपुर, बैतलपुर समेत कई स्थानों पर हास्पिटल व डिस्पेंसरी खोले।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रभु यीशु और संत माता मरियम की दया, करुणा, सेवा, क्षमा, प्रेम, त्याग की शिक्षा का यह समाज प्रचार-प्रसार कर रहा। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी समाज के लोगों ने मानवता की सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
आरंग में इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के आरंग के ऐतिहासिक इंदिरा गांधी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर चौक के सौन्दर्यीकरण के लिए 60 लाख 74 हजार रूपए की लागत से कराये गए कार्यों का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इंदिरा चौक के सौन्दर्यीकरण के लिए आरंग वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, उपाध्यक्ष नरसिंह साहू सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
भेंट-मुलाकात की झलकियां
1 ग्राम भानसोज में भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर एवं राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार‘ से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।
2. ग्राम संडी निवासी तिलक देवांगन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका 3 लाख 50 हजार रुपए का कर्ज माफ हो गया है। वे बच्चे को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ा रहे हैं।
3. भानसोज के किसान सुखीराम साहू ने बताया कि उन्होंने 1100 कट्टा धान बेचा है। उनका 3 लाख 70 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है।
4. मुख्यमंत्री ने जब वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने वाले किसानों से उत्पादन में आ रहे अंतर के बारे में पूछा तो किसान श्री सुखीराम साहू ने बताया कि जैविक खेती में लगातार वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करता हूं, इससे फसलों की बीमारी भी कम हो रही है और फसल बढ़ भी रही है। उन्होंने बताया कि कर्ज माफी के पैसा से ट्रैक्टर खरीदा है।
मेडिकल कालेज के लेखा अधिकारी का बड़ा कारनामा, नौकरी लगाने के लाखों रुपये की ठगी
रायपुर। राजधानी पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले मेडिकल कालेज रायपुर के लेखा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मोती नगर टिकरापारा निवासी प्रार्थिया को महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठग लिए थे। बतादें कि आरोपी पूर्व में भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोतीनगर टिकरापारा निवासी महिला कृष्णा साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका दूर के रिश्तेदार शशिकांत साहू मेडिकल कालेज रायपुर में लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। वर्ष 2020 में शशिकांत ने कृष्णा को महिला एवं बाल विकास में नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे अलग-अलग किश्तों में 15 लाख रुपये ठग लिए। नियुक्ति के संबंध में पूछने पर गुमराह करता रहा। जिसके बाद कृष्णा ने थाने की शरण ली।
थाने में शिकायत की सूचना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम लगातार उसकी खोज में लगी हुई थी। इस बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी दिल्ली में ठहरा हुआ है। जिसके बाद टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी शशिकांत साहू को गिरफ्तार किया।
सड़क हादसा रोकने रायपुर पुलिस ने चलाया अब स्टीकर अभियान
रायपुर। सड़क हादसा रोकने और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने राजधानी पुलिस द्वारा स्टीकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत यातायात नियमों संबंधी छह प्रकार के स्टीकर बनाए गए है। अभियान की शुरूआत करते हुए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने लोगों की गाड़ी में खुद स्टीकर चिपकाए।
अभियान की शुरूआत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 स्थित अग्रसेन धाम चौक में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनो में स्टीकर लगाकर किया गया। इस दौरान एएसपी यातायात जयप्रकाश बढ़ई, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, सुरेश ध्रुव, थाना प्रभारी यातायात तेलीबांधा श्री नीलकंठ वर्मा एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
छह स्टीकरों में य़ह लिखा है।
1. सीट बेल्ट बांधकर ही वाहन चलाएं।
2. बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाएं।
3. विपरीत दिशा में वाहन ना चलाएं।
4. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें।
5. दोपहिया में तीन सवारी ना चले।
6. नशे की हालत में वाहन ना चलाएं।
नशे के सौदागर यहां बेच रहे थे प्रतिबंधित नशीली दवाएं, पुलिस ने धर दबोचा
रायपुर। राजधानी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचते दो आरोपी को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 43 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जब्त किया गया, जिसकी कीमत 25 हजार बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी विजेता काम्पलेक्स के पास सिरप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
गोलबाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एसपी के निर्देश पर गोलबाजार की विशेष टीम लगातार काम कर रही थीं। सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर गोलबाजार पुलिस विजेता काम्पलेक्स पहुंची। जहां घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। वहां दो आरोपी टिकरापारा निवासी शेख शाहरूख पिता स्व. शेख रासिद और विकास विहार कालोनी रायपुरा निवासी सौरभ गरेवाल पिता स्व. जीवन लाल गरेवाल प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। दोनों के पास से 43 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन, घटना से संबंधित एक नग मोबाईल फोन जब्त किया गया।
करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाला चिटफंड का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चिटफंड के एक डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रीण्डले फारेस्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी एवं ग्रीण्डलेस प्रोजेक्ट एवं डेवलपर्स लिमि. के इस डायरेक्टर ने राजधानी सहित छत्तीसगढ़ कई लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलख राम साहू तथा अन्य आवेदकों ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्रीण्डले फारेस्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी एवं ग्रीण्डलेस प्रोजेक्ट एवं डेवलपर्स लिमि. के डायरेक्टर आलोक कुमार भद्रा, संतोष सिकदर, स्वर्ण सिंह एवं अन्य कर्मचारियों ने अपनी चिटफण्ड कम्पनी में निवेश कराया और पैसे लेकर भाग गए। आवेदकों के लगभग 8 करोड़ रूपये कम्पनी में निवेश थे।
पुलिस ने पूर्व में कम्पनी के डायरेक्टर आलोक कुमार भद्रा एवं एजेन्ट कृष्णा प्रसाद चन्द्राकर को गिरफ्तार किया था। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबालार पुलिस की संयुक्त टीम लगातार तकनीकी विशलेषण के माध्यम से आरोपियों को लोकेट करने के सफलता हासिल की।
पुलिस को आरोपी स्वर्ण सिंह की उपस्थिति अमृतसर पंजाब में होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजर की विशेष टीम को पंजाब रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अमृतसर पंजाब पहुंच कर कैम्प कर आरोपी कम्पनी के डायरेक्टर स्वर्ण सिंह को पंजाब अमृतसर के पास मझिठा रोड स्थित मेडिकल एवेन्यू से गिरफ्तार किया गया।
आंदोलनकारी अब नजर आएंगे तूता में, बूढ़ातालाब में नहीं होगा प्रदर्शन
रायपुर। राजधानी की बिगड़ती यातायात व्यवस्था में कहीं न कहीं प्रदर्शनकारियों की भी बड़ी भूमिका रही। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए बूढ़ातालाब स्थल में धरना-प्रदर्शन पर अब पाबंदी लगा दी गई है। जिला प्रशासन की अनुमति के साथ अब प्रदर्शनकारी माना के समीप तूता में प्रदर्श करेंगे। वहीं जिला प्रशासन की शर्तों का पालन भी करना होगा।
प्रदर्शन में अब एक हजार से अधिक लोगों के शामिल नहीं होने और शासकीय कार्यालय का घेराव नहीं करने की शर्त को अनिवार्य रूप से जोड़ा गया है। वहीं प्रदर्शनकारी सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ही प्रदर्शन कर पाएंगे। इसके साथ निर्धारित धरना स्थल से बाहर भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।
प्रदर्शनकारियों को अपने प्रदर्शन के पहले जिला प्रशासन को एक शपथ पत्र देना होगा। जिसमें उल्लेखित समस्त शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। शर्तों के उल्लंघन करने पर अनुमति स्वयमेव निरस्त माने जाएगी और विधि के अनुकूल कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि महापौर एजाज ढेबर समेत नगर निगम के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था।
SSP का फरमान, नाबालिग वाहन चालकों पर पुलिस करें सख्ती
रायपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरस्थ करने के लिए एसएसपी ने यातायात अधिकारियों की क्लास लगाई। उन्होंने यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पहचान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं नाबालिग वाहन चालको व उनके पालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
राजधानी की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के संबंध में SSP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने यातायात अधिकारियों की आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना जन्य स्थलों के आसपास के स्कूल कॉलेज एवं ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने की बात कहीं।
बैठक के दौरान टाटीबंध चौक में फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने के कारण यातायात मे हो रही असुविधाओं की ओर ध्यान देते हुए निर्माण एजेंसियों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक संख्या में बल लगाने, प्रत्येक दो घंटे में पानी का छिड़काव कराने तथा वाहनों के खराब होने के कारण लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए 40 टन वजन क्षमता का क्रेन वाहन उपलब्ध कराने हेतु निर्माण एजेंसियों से व्यवस्था कराने निर्देशित किया गया।
सूने मकान में चोरी करने वाले चार को पुलिस ने धरदबोचा
रायपुर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी करने वाले चार संघर्षरत बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना तेलीबांधा और टिकरापारा के तीन सूने मकानों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। घटना में शामिल एक बालक पूर्व में हत्या के प्रयास और चोरी के प्रकरण में बाल संप्रेषण गृह में निरूद्ध रह चुका है। पुलिस ने चारों बालकों को गिरफ्तार कर अपचारियों ने चोकी का सामान बरामद कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सूने मकान में चोरी की घटनाओं को लेकर विशेष टीम गठित की गई थी। जांच टीम ने तीनों घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। टीम के सदस्यों ने तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने एवं हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की।
इसी दौरान प्रकरण में संलिप्त एक लड़का जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है को घटनास्थलों के पास देखा गया था, जो पूर्व में भी हत्या के प्रयास एवं चोरी के प्रकरणों में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत उक्त बालक की पतासाजी कर पकड़कर चोरी की उक्त घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य तीन साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य तीन विधि के साथ संघर्षरत बालकों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।