बैडमिंटन के बेहतरीन शाॅट के साथ महाराष्ट्र मंडल के स्पोर्ट्स क्लब का शुभारंभ
2025-03-30 09:39 PM
583
0- हर रोज सुबह- शाम कैरम, शतरंज व बैडमिंटन का लुत्फ़ ले सकेंगे खिलाड़ी
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के स्पोर्ट्स क्लब का रविवार की देर शाम वरिष्ठ आजीवन सभासद विवेक शेजवलकर ने विभिन्न खेलों में हाथ आजमा कर शुभारंभ किया। मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि स्पोर्ट्स क्लब के माध्यम से युवाओं की मंडल में आवाजाही बढ़ेगी और नियमित भी रहेगी। इससे वे समाज से जुडेंगे। यही हमारा उद्देश्य भी है।

शेजवलकर के साथ बृहन्न महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले, अजय काले, दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न निमोणकर ने बैडमिंटन खेलते हुए स्पोर्ट्स क्लब का शुभारंभ किया। तत्पश्चात शेजवाल व काले के साथ निरंजन पंडित, अतुल गद्रे की जोड़ियों ने कैरम बोर्ड के माध्यम से शुभारंभ समारोह को आगे बढ़ाया। स्पोर्ट्स क्लब शुभारंभ के अंतिम पड़ाव पर शेजवलकर ने किशोर कुमार साहू के खिलाफ शतरंज में भी दो- दो हाथ आजमाया।

स्पोर्ट्स क्लब के प्रमुख अजय पोतदार ने बताया कि यह सुविधा महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सभासदों एवं उनके नाबालिग बच्चों के लिए है। इस मौके पर उपाध्यक्ष गीता दलाल, मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर,आध्यात्मिक व योग समिति की समन्वयक आस्था काले, शंकर नगर बाल वाचनालय की प्रभारी रेणुका ठाकरे पुराणिक, सचेतक रविंद्र ठेंगडी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न समितियां के पदाधिकारी, महिला केंद्रों की संयेजिकाएं- सह संयोजिकाएं व आजीवन सभासद उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स क्लब का शुभारंभ होने के साथ क्लब की सदस्यता लेने के लिए हर आयु वर्ग के सभासदों में उत्सुकता और तत्परता देखी जा रही है।
