महाराष्ट्र मंडळ में नये स्टार्टअप वालों को पहले ही उपलब्ध कराया है मार्केट
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ के सचिव चेतन दंडवते ने कहा कि महाराष्ट्र मंडळ शुरू से न केवल नया स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को हरसंभव मदद देकर प्रोत्साहित करता है। बल्कि उनके प्रोडक्ट के लिए मार्केट भी उपलब्ध कराता है। दंडवते गुरुवार को महाराष्ट्र मंडळ में आयोजित उद्यम पंजीयन शिविर को संबोधित कर रहे थे।
चेतन दंडवते ने कहा कि दिवाली के व्यंजन को लेकर हमने पहले ही यह नीति बनाई हुई है कि जो लोग इस कारोबार में आना चाहते है, अथवा पहले से हैं। वे अपने व्यंजन की निर्माण लागत के साथ तय आय को जोड़कर महाराष्ट्र मंडळ को उपलब्ध करा सकते है। हमारी योजना का कई महिलाओं ने लाभ भी लिया है। खासकर अनरसे के मामले में। चेतन ने कहा कि शिविर में उपस्थित युवा साथी भी अगर कोई नया व्यवसाय करना चाहते है, उद्यम लगाना चाहते है तो वे भी अपनी योजना महाराष्ट्र मंडळ से साझा करें। मंडळ की ओर से जो भी बन पड़ेगा निश्चित ही मदद की जाएगी।
सिटकान के सेवानिवृत्त एमडी प्रसन्न निमोणकर ने कहा कि यहां बात उद्यम पंजीयन की हो रही है और मैं उसके आगे की प्रक्रिया के बारे में आपसे अपने अनुभव साझा करने के लिए उपलब्ध हूं। एमएसएमई के संयुक्त निदेशक राजीव कुमार ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया है कि भविष्य पहले की तरह बड़े उद्योगों का नहीं है। भारत में बिजली, लोहा, सीमेंट जैसी तमाम आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन की व्यवस्था हो चुकी है। ऐसे में लघु उद्योगों के माध्यम से ही युवाओं को अपना भविष्य तलाशना होगा। इन उद्योगों से भारी भरकम वेतन और भत्ते की अपेक्षा नहीं की जा सकती । ऐसे में युवा नया कारोबार करने के बारे में विचार करें। निमोणकर ने कहा कि कारोबार कैसे शुरू करें, कहां करें, आवश्यक धनराशि कहां से आएगी, जैसी जानकारी देने के लिए स्वालंबन समिति अपना अगला शिविर जल्द ही लगाएगी। इससे पहले यदि कोई युवा इसी तरह की जानकारी के लए उनसे संपर्क करना चाहता है तो वे उनके लिए हमेशा उपलब्ध है।
कार्यक्रम की संचालिका शताब्दी पांडे ने कहा कि उद्यम पंजीय़न शिविर युवाओं के लिए काफी ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायी रहा। शिविर में रोजगार विभाग की उपसंचालक डा. शशि अतुलकर प्रीटिंग एसोसिएशन के नवीन रिछारिया, शुभारंभ फाउंडेशन से सीमा कतंकवार, साधना चौधरी, शेफाली पुरोहित, अर्चना वोरा, धुमाल पार्टी से रूखमणी, अनुप्रभा फाउंडेशन से अमृता श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ महिला मंच से वर्षा मिश्रा, स्वालंबन भारत अभियान के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में महाराष्ट्र मंडळ की युवा समिति, पर्यावरण समिति, खेल समिति, कला एवं संस्कृति समिति व सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से युवाओं को आनलाइन फार्म भरने की विस्तृत जानकारी उमेश प्रसाद के साथ पारितोष डोनगांवकर और प्रवीण क्षीरसागर ने दी। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण समिति के प्रभारी अभय भागवतकर ने मुख्य अतिथि राजीव कुमार और सह प्रभारी वैभव बर्वे ने विशेष अतिथि उमेश प्रसाद को आम का पौधा देकर सम्मानित किया।