दिव्य महाराष्ट्र मंडल
महाराष्ट्र मंडळ ने हरियाली की खातिर... महुदा में रोपे नीम, करंज और कचनार के पौधे... सुरक्षा का लिया संकल्प


महाराष्ट्र मंडल में आयोजित... सन एंड सन ज्वेलर्स द्वारा प्रायोजित... अंताक्षरी प्रतियोगिता में बजर दबाने की तैयारी पूरी


गीता दलाल ने कहा कि रविवार को महाराष्ट्र मंडल में 9.30 बजे सुबह से प्रतियोगिता प्रारंभ हो जाएगी, इसलिए समय का ख्याल रखते हुए टीमों को अपना स्थान ग्रहण कर लेना है। वहीं उन्होंने दर्शक दीर्घा के लिए भी बताया कि सीमित संख्या में ही प्रवेश दिया जाना है, इसलिए जिन्हें भी इस खुशनुमे पल का आनंद लेना है, वे निर्धारित समय से पहले ही अपना स्थान ग्रहण कर लें।
महाराष्ट्र मंडल पार्थिव शिवलिंग स्पर्धा का हो रहा बेसब्री से इंतजार... जल्द होगा तारीख का ऐलान
ग्रीन मैंगो, ग्रैप्स और कैप्सकम था ड्रेस कोड.... टिफिन में लाए ग्रीन पास्ता, मैगी और हलुआ
रायपुर। स्कूल की रूटीन पढ़ाई से हटकर स्पेशल डे में स्कूल जाना और टिफीन में कुछ खास लेकर जाना किसे अच्छा नहीं लगता। बात की जाए बच्चों की तो उन्हें तो विविध व्यंजन में काफी मजा आता है। शनिवार 22 जुलाई को महाराष्ट्र मंडळ द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में ग्रीन डे सेलिब्रेट किया गया।
छोटे-छोटे बच्चे ग्रीन ड्रेस कोड में पहुंचे। कुछ बच्चे ग्रीन मैंगो बने थे तो कुछ ग्रैप्स और कैप्सकम बनकर पहुंचे थे। बच्चों का मजा उस वक्त दोगुना गया जब बच्चों की मम्मियों ने उनके टिफीन में ग्रीन पास्ता, मैगी और ग्रीन हलुआ भेजा था।
बच्चों ने शिक्षकों के निर्देशन में स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन को हरे रंग के फूल और पत्तियों से बना पुष्पगुच्छ भेंट किया। शिक्षक पराग दलाल ने बताया कि बच्चों को हरे रंग और प्रकृति के बारे में बताया गया। वहीं हरी सब्जियां, फल और अन्य वस्तुएं सामने रखकर बच्चों से पहचान कराई गई। इस दौरान बच्चों से प्रश्न भी पूछे गए।
प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बच्चों को हरी सब्जी और फलों के फायदे बच्चों को बताए। इस दौरान बच्चों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। ग्रीन मैंगो, ग्रैप्स और कैप्सकम बनकर पहुंचे बच्चों ने मनमोहक कैटवाक भी किया। बच्चों ने बच्चों भिड़ी से पत्तों की आकृति भी बनाई। कार्यक्रम के दौरान अपर्णा आठले, अस्मिता कुसरे, सुदेवी विश्वास, भारती सहगल , सुरेखा , पूजा , हार्दिका व पराग दलाल का विशेष योगदान रहा।
‘कैसे बने एंकर’ की कार्यशाला स्थगित, अगली कार्यशाला की जल्द मिलेगी जानकारी
रायपुर। ‘कैसे बने एंकर’ पर कार्यशाला का आयोजन शनिवार 21 जुलाई को महाराष्ट्र मंडळ भवन में प्रस्तावित था। जो मुख्य प्रशिक्षक के स्वास्थ्यगत कारणों से स्थगित कर दिया गया। इस आयोजन की अगली कड़ी की जानकारी महाराष्ट्र मंडल जल्द आपको देगा।
महाराष्ट्र मंडळ के कार्यकारिणी सदस्य और ‘कैसे बने एंकर’ के आयोयनकर्ता पारितोष डोंनगांवकर ने बताया कि ‘कैसे बने एंकर’ पर कार्यशाला की दूसरी कड़ी का आयोजन शनिवार 21 जुलाई को होना था। मुख्य प्रशिक्षक दीपक हटवार का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण कार्य़शाला को स्थगित कर दिया गया। आगामी आयोजन को लेकर जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।
पारितोष ने बताया कि मंडळ अध्यक्ष अजय काळे का प्रश्न था कि महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सदस्य और आकाशवाणी के उद्घोषक दीपक हटवार के बाद कौन? इसी प्रश्न के उत्तर में हमने कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। जिसमें दीपक हटवार खुद लोगों क एंकर बनने की टिप्स, जरूरी बातें बता रहे है। कार्यशाला की पहली कड़ी का आयोयन 16 जुलाई को किया गया। दूसरी कड़ी का आयोजन 21 जुलाई को होना था, जो दीपक हटवार का स्वास्थ्य खराब होने के कारण स्थगित कर दिया गया। कार्यशाला के आयोजन की अगली कड़ी की तारीफ जल्द तय की जाएगी। जिसके बाद लोगों को इसकी सूचना दी जाएगी।
23 घंटे बाद मंडळ में सुनाई देगा.....‘शुरु करो अंताक्षरी लेकर प्रभु का नाम….. यह टिप्स आपको बनाएगी विजेता’
रायपुर। जी हां....। अभी शनिवार के सुबह 10.30 बजे है, अब तक 23 घंटे बाद यानी 23 जुलाई को सुबह 9.30 महाराष्ट्र मंडळ के सेंट्रल हाल में कुछ ऐसी ही आवाजें सुनाई देगी। क्योंकि महाराष्ट्र मंडळ रायपुर और सन एडं सन ज्वेलर्स राजधानी वासियों के लिए लेकर आ रहा है अंताक्षरी प्रतियोगिता। अंताक्षरी एक ऐसा मनोरंजक खेल है जिसे लगभग हर पीढी के लोगों ने खेला है। खेलते हुए मजा तो आता ही है और समय भी यूँ कट जाता है कि पता ही नहीं चलता।
महाराष्ट्र मंडळ की खेल समिति की प्रमुख और कार्यक्रम की आयोजन समिति की प्रमुख गीता दलाल ने बताया कि अंताक्षरी को जीतने के लिए सबसे जरूरी है आपको गानों में रूचि होना। उसके बाद कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी है, जो लोगों को अंताक्षरी में विजेता बना सकते है। उन्होंने कहा कि अंताक्षरी के लिए पुराने गाने के मुखड़ों को याद कर लें। फिर भी नए गाने जिन्हें याद रहते हैं वो नए गाने याद रखें। अधिकांश गानों का अंत र, ह, य, ल,म, और न इन अक्षरों पर ही होता है, इसलिए इन अक्षरों से शुरू होने वाले गाने याद रखें और हर अक्षर से १० गाने खुद गाकर याद करें क्योंकि यही सारे अक्षर बार-बार आते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जब सामने वाली टीम गाना गा रहा हो तो पहले से ही अनुमान लगा लें गाना किस अक्षर पर अंत होगा,और उसी अक्षर से शुरू होने वाले गाने मन ही मन याद कर लें, ताकि आपका टाईम आए तो आप तैयार रहें। अंताक्षरी के खेल में थोड़ी चपलता की भी जरूरत है ताकि मौका आपके हाथ से न जाए। आप ऐसे तैयारी करें तो खेल में जीतना मुश्किल नहीं है।
महाराष्ट्र मंडल की पर्यावरण समिति आज करेगी वृहद स्तर पर पौधरोपण
अंताक्षरीः लाइव आर्केस्ट्रा की धून पर पहचानना होगा गाना, शुरू हुआ 24 घंटे का countdown
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल और सन एंड सन ज्वेलर्स ने महाराष्ट्र मंडळ में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। अब से ठीक 24 घंटे बाद स्पर्धा शुरू होगी। स्पर्धा के लिए 24 घंटे का काउन्टडाउन शुरू हो गया है। यानी कल अर्थात् रविवार को सुबह 9.30 अंताक्षरी प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी। स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाली टीम को नकद पुरस्कार के अलावा सोने के सिक्के भी इनाम स्वरूप दिए जाएंगे। स्पर्धा में शामिल होने के लिए 30 टीमों ने अपना पंजीयन करा लिया है।
महाराष्ट्र मंडल खेल समिति की प्रभारी गीता दलाल ने बताया की स्पर्धा में शामिल होने के लिए राजधानी के अलग-अलग क्षेत्र से 30 टीमों ने अपना पंजीयन करा लिया है। स्पर्धा को लेकर महाराष्ट्र मंडळ की टीमों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। लगभग 10 घंटे तक चलने वाली अंताक्षरी स्पर्धा में फूड स्टाल की व्यवस्था भी होगी, ताकि प्रतिस्पर्धियों के परिजन व दर्शकों को लंबे समय तक रुकने व बैठने में परेशानी न हो।
सन एंड सन के रिटेल हेड श्याम सोनी ने बताया कि नगर स्तरीय अंताक्षरी में महाराष्ट्र मंडल की कुछ टीमों के अलावा स्वांजलि, सर्वमंगल फाउंडेशन, छत्रपति शिवाजी टीम, जय भवानी ग्रुप, वीर सावरकर ग्रुप, हैप्पी फैमिली ग्रुप, एसएनएमएस ग्रुप राधा-कृष्ण ग्रुप, सुर संतृप्ति म्यूजिकल ग्रुप, गुप्ते-कालेले ग्रुप, मां आदिशक्ति ग्रुप, सुर संग्रम ग्रुप, एसएनएम ग्रुप, एसकेडी म्यूजिकल अकादमी, मुकादम परिवार, रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप, मराठा शिवला महिला मंडल, सर्व यादव समाज, संगीत दिवाने ग्रुप, आंध्रा समाज गुढ़ियारी, मधु फाउंडेशन, एवरग्रीन ग्रुप, लायंस क्लब, मिले सुर हमारा ग्रुप, एड्वोकेट विंग और चौबे कालोनी केंद्र की टीमें शामिल है।
महाराष्ट्र मंडल खेल समिति समिति के सह-संयोजक सुधीर जाऊलकर ने बताया कि प्रतियोगिता छह राउंड में होगी। प्रत्येक राउंड में पांच- पांच टीमें भाग लेंगी। इसके विजेता फाइनल में खेलेंगे। छह राउंड में विजुअल राउंड, धून राउंड, सामान्य राउंड व अन्य राउंड होगा।
खेल समिति के सह संयोजक प्रवीण क्षीरसागर ने बताया कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों से भी सवाल-जवाब होंगे और उनसे सही जवाब मिलने पर उन्हें भी तत्काल पुरस्कृत किया जाएगा। क्षीरसागर ने बताया कि छह राउंड में सिल्वर स्क्रीन पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विसुअल राउंड और म्यूजिक राउंड भी होंगे। इनमें बजर का अपना विशेष महत्व होगा। जिनका बजर सबसे पहले बजेगा, उन्हें ही गाना गाने का अवसर मिलेगा।
द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट्स छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष सौरभ राहटगांवकर और रायपुर सेंटर के अध्यक्ष बने मनीष पिल्लीवार
‘एंकर कैसे बनूं’ की दूसरी कड़ी आज, ट्रेनिंग देंगे एक खास शख्सियत
रायपुर। एंकरिंग एक ऐसी कला है जो किसी कार्यक्रम के दौरान भीड़ को बांधकर रखने की क्षमता रखती है। जिसके शब्दों के चयन से कार्यक्रम सफल हो जाता है। पर हर कोई इस कला में निपुण हो जाए, ऐसा भी संभव नहीं है। इस भीड़ में विरले ही होते हैं, जिनमें यह कला या तो ईश्वरीय देन होती है, या फिर कोई ऐसा गुरु मिल जाए, जो मन के डर को बाहर निकालकर, आप में बोलने की क्षमता विकसित कर दें। महाराष्ट्र मंडळ ने लोगों की इसी क्षमता को निखारने ‘एंकर कैसे बनूं’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसकी पहली कड़ी बीते 16 जुलाई को हुई। आज 21 जुलाई को शाम 6.30 बजे से इसकी दूसरी कड़ी का व्याख्यान होगा।
महाराष्ट्र मंडळ के कार्यकारिणी सदस्य पारितोष डोनंगांवकर ने बताया कि 21जुलाई शुक्रवार को 6.30 से 8.30 बजे महाराष्ट्र् मण्डल चौबे कॉलोनी में वरिष्ठ उद्घोषक दीपक हटवार एंकर बनने के टिप्स देंगे। इससे पहले 16 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एंकर बनने के लिए बेसिक ज्ञान पर उन्होंने अपने टिप्स दिए। आज इससे आगे की कड़ी में वो एंकरिंग को लेकर कई टिप्स देंगे।
संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के बच्चों को मिली सीख... कैसे बनाएं नशे से मुक्त समाज
महाराष्ट्र मंडल अंताक्षरी प्रतियोगिता में... दर्शक दीर्घा से भी चुने जाएंगे भाग्यशाली विजेता... इनाम में मिलेंगे सोने के सिक्के
मंडळ सदस्य शुभांगी ने बच्चों को बांटे कपड़े की थैली, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ की आजीवन सदस्य और पर्यावरण प्रेमी शुभांगी आप्टे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने अभियान की कड़ी में 20 जुलाई को पुलिस पब्लिक स्कूल विवेकानंद नंगर में बच्चों को पर्यावरण की रक्षा के लए नये कपड़े की थैलियां दी। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण को बचाने और उसे सहेजने के लिए कुछ टिप्स भी दिए और बच्चों को जागरूक किया।
शुभांगी आप्टे ने बताया कि पुलिस पब्लिक स्कूल के एनएसएस और स्काउट के 90 बच्चों को कपड़े की नई थैलिया दी गई। सभी बच्चों ने मिलकर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ भी ली। स्कूल के प्राचार्य और एनएसएस प्रभारी ने भविष्य में ऐसे आयोजन और करने की बात कहीं।
वहीं दूसरी ओर शुभांगी आप्टन ने पूर्व माध्यमिक शाला बोरिया कला और मीडिल स्कूल देवपुरी में सभी 500 बच्चों को मां तुझे सलाम पत्रक का वितरण किया गया। इस तीन फोल्ड वाले पत्रक में राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, गुरु वंदना, सरस्वती वंदना और सारे जहां से अच्छा का समावेश है। 15 अगस्त और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम सभी स्कूल्स में किए जायेंगे।
शुभांगी ने बताया कि हमने बच्चों में इसके लिए एक प्रतियोगिता भी रखी है। 15 अगस्त के पहले जो बच्चे पूरे को कंठस्थ करके शुद्ध उच्चारण के साथ अपनी शिक्षिका को सुनाएंगे उन तीन बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
BREAKING NEWS : महाराष्ट्र मंडल अंताक्षरी प्रतियोगिता में... विजेताओं को नगद के साथ सोने के सिक्के मिलेंगे उपहार
शिवाजी ने बचपन के खेल को युवावस्था में बनाया कर्म, महाराष्ट्र मंडल में की गई शिवाजी महाराज की महाआरती
अंताक्षरी के रोचक मुकाबले के लिए महाराष्ट्र मंडल की पूरी हुई तैयारी... गीत संगीत के बीच होगा जोरदार मुकाबला... दर्शकों के लिए भी विशेष इनाम
महाराष्ट्र मंडल में होगी पार्थिव शिवलिंग स्पर्धा... साथ ही पूजन, भजन और नृत्य का भी भव्य आयोजन