बॉर्डर—गावस्कर ट्राफी में भारत 2 मैच जीकर अजेय हो चुकी है, लेकिन तीसरे टेस्ट की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। भारतीय टीम की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया की फिरकी के आगे टीम इंडिया कुछ नहीं कर पाई और बमुश्किल स्कोर को 100 के पार ले जाने में सफल रही। भारत के लिए इस पारी में सर्वाधिक स्कोर विराट कोहली ने जोड़े। हालांकि वे भी 22 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अंत में उमेश यादव ने 17 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को 100 पार पहुंचाने में मदद की।
हाईलाइट्स —:
1. इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। पांच ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट खोए 25 रन के पार हो गया, लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को दो बार जीवनदान मिला, जबकि शुभमन गिल भी संभलकर खेलते दिखे।
2. टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में पहला बड़ा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टम्प आउट हो गए और अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए और भारत का स्कोर 5.6 ओवर में 27/1 हो गया।
3. टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए। शुभमन ने इस पारी में 21 रन बनाए और स्लिप में कैच आउट हो गए। तब भारत का स्कोर 34/2 था।
4. मैच शुरू हुए अभी आधा घंटा ही हुआ था और 3 विकेट गिर गए। भारत का स्कोर 36 रन पर 3 विकेट हो गया। तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा का गिरा है जो 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।
5. अभी स्कोर बोर्ड 45 रन ही पहुंच पाया था कि दो और विकेट चटक गए। यानी 50 रन के पहले ही टीम इंडिया के आधे बल्लेबाज पेवेलियन पहुंच चुके थे।
6. इस बीच कोहली ने समझदारी से पारी को आगे बढ़ाया और 22 रन जोड़ने के बाद वे भी पेवेलियन पहुंच गए। इस समय टीम इंडिया का स्कोर 70 था।
7. 82 रन के स्कोर पर टीम इंडिया का 7 विकेट भी गिर गया, जिसके बाद 100 की उम्मीद बेमानी लग रही थी, लेकिन उमेश यादव ने टीम को सहारा दिया और दो छक्कों की मदद से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। हालांकि 17 रनों के योगदान के बाद उन्हें भी लौटना पड़ा।